Himachal News: केरल से घूमने आए छात्र की कुल्लू में संदिग्ध मौत, दोस्तों के साथ ट्रिप पर आया था युवक

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक केरल के छात्र की संदिग्ध मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मृतक अपने तीन दोस्तों के साथ मणिकर्ण घूमने आया था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
kullu murder

kullu murder Photograph: (सांकेतिक)

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पार्वती घाटी में केरल के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ मणिकर्ण में घूमने आया था. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस इस वारदात की जांच में  जुटी हुई है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केरल से कुल्लू के मणिकर्म के लिए 4 छात्र 15 फरवरी को घूमने आए थे. यहां सभी कटागला के एक होम स्टे में रुके थे. सभी ने यहां खाना खाया और फिर सो गए. इसके बाद 16 फरवरी की सुबह जब तीनों छात्र सोकर उठे तो उन्होंने जो देखा वो हैरान कर देने वाला था. पुलिस के अनुसार साथियों ने अपने दोस्त अश्विन पीटी सुरेश को बिस्तर पर बेहोश पड़ा पाया था. साथियों ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा. इसके बाद चारों आनन-फानन में उसे जरी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दोस्तों से जारी पूछताछ

पुलिस का इस वारदात को लेकर कहना है कि मृतक छात्र की पहचान अश्विन पीटी सुरेश केरल के मल्लापुरम जिले के पलामनदम गांव का रहने के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस दोस्तों के बयान भी दर्ज किए हैं. पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मीडिया को बताया कि युवक की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के अनुरोध पर उनके हवाले कर दिया गया है. फिलहाल, इस मामले को लेकर हर एंगल से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ा: Rajasthan Road Accident: महाकुंभ से लौट रहे थे कार सवार श्रद्धालु, खड़े ट्रक से हो गई भिड़ंत, 5 की मौत

ये भी पढ़ें- Delhi CM: ‘रामलीला मैदान में बनेंगे तीन मंच, 30,000 कुर्सियां लगाई जाएंगी’, शपथ ग्रहण की शुरू हुई तैयारियां

Himachal Pradesh state news kullu news state News in Hindi Himachal News
      
Advertisment