दुनिया में पीएम मोदी का फिर से बजा डंका, सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर बरकरार
अवैध मार्केट पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुलडोजर, दो दर्जन दुकानें ध्वस्त
कृति सेनन बर्थडे स्पेशल : रैंप शो पर पहली 'हार' से लेकर बॉलीवुड में चमकने तक का सफर
आजकल बल्लेबाजी करना 20-25 साल पहले की तुलना में कहीं ज्यादा आसान: केविन पीटरसन
अयोध्या: सपा के 'पीडीए महासम्मेलन' में कुर्सी के लिए बवाल, कार्यकर्ता आपस में भिड़े
सावन विशेष: त्रिशूल, डमरू और नाग, जानें शिव के इन तीनों प्रतीकों की रहस्यमयी कथा
अमजद खान: गब्बर से लेकर वाजिद अली शाह तक, भारतीय सिनेमा के अमर नायक-खलनायक
भारत में स्वास्थ्य की दिशा में बड़ा कदम, 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं की हुईं सर्वाइकल कैंसर जांच
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

Rajasthan Road Accident: महाकुंभ से लौट रहे थे कार सवार श्रद्धालु, खड़े ट्रक से हो गई भिड़ंत, 5 की मौत

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के दौसा में एक दुखद हादसा हो गया. यहां महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक ट्रक से टकरा गई, जिसके चलते 5 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे रेस्क्यू के बाद घायलों को बाहर निकाला गया.

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के दौसा में एक दुखद हादसा हो गया. यहां महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक ट्रक से टकरा गई, जिसके चलते 5 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे रेस्क्यू के बाद घायलों को बाहर निकाला गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Dausa road Accident

Dausa road Accident Photograph: (Social)

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक खड़े ट्रक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते 5 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल बताये जा रहे हैं. ये दुर्घटना मंगलवार जयपुर बाइपास के पास घटी है. रिपोर्ट के अनुसार सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंच गई और सभी मृतकों के शवों को जिला अस्पताल भेजा. इसके अलावा हादसे के बाद कार में फंसे घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया. 

Advertisment

ये है पूरा मामला 

पुलिस के अनुसार गाड़ी में सवार सभी लोग कुंभ से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान दौसा बाईपास पर 11:00 बजे ईको कार, खड़े ट्रक में से टकरा गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना की जानकारी के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी मृतकों के शवों को जिला अस्पताल भेज दिया.

ये है मृतकों की पहचान

इस हादसे के बाद कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को स्थानीय के साथ मिलकर करीब एक घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुटी है. हादसे में मरने वालों की पहचान टोंक जिले के जनता कॉलोनी के रहने वाली मुकुट बिहारी सोनी व उसकी पत्नी गुड्डी देवी के रूप में हुई. इसके अलावा जयपुर के सांगानेर निवासी राकेश सोनी और उसकी पत्नी निधि सोनी की मौत हो गई. वहीं कार चालक नफीस खान जिला सवाई माधोपुर की हुई मौत. ट्रेलर व इको कार टक्कर में घायल तीन लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.

इलाके में ट्रैफिक को रोका

दौसा डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा ने मीडिया को बताया कि इस दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ट्रैफिक को रोक दिया. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त ईको कार में गैस किट लगी थी, जिससे गैस रिसाव की आशंका के कारण एहतियातन ट्रैफिक को कुछ देर के लिए डायवर्ट किया गया था.

Rajasthan News Rajasthan road accident Dausa News state news Dausa state News in Hindi
      
Advertisment