Delhi CM: ‘रामलीला मैदान में बनेंगे तीन मंच, 30,000 कुर्सियां लगाई जाएंगी’, शपथ ग्रहण की शुरू हुई तैयारियां

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय होते ही रामलीला मैदान में तैयारियां शुरू हो गईं हैं. आइये जानते हैं पूरी तैयारी के बारे में.

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय होते ही रामलीला मैदान में तैयारियां शुरू हो गईं हैं. आइये जानते हैं पूरी तैयारी के बारे में.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Delhi CM Oath ceremony 30 thousand Chairs and Three Stages in Ramleela Maidan

Delhi CM Oath Ceremony Preparation

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख आ गई है. 20 फरवरी को 4.30 बजे दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. कार्यक्रम का आयोजन रामलीला मैदान में होगा. शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न नेता शामिल होंगे.

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम अभी तक भले ही तय न हुआ हो लेकिन शपथ की तैयारियां रामलीला मैदान में जरूर शुरू हो गई हैं. 20 फरवरी को शाम साढ़े चार बजे नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होना है. इसके लिए रामलीला मैदान में तीन मंच बनाए जा रहे हैं. इसमें एक बड़ा मंच बनेगा. बड़ा मंच 40×24 का होगा. दो मंच 34×40 के होगा. लगभग 100 से 150 कुर्सियां मंच पर लगाई जाएंगी. इसके अलावा, स्टेज के सामने करीब 30 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी, जो आम लोगों के बैठने के लिए होगी. 

भाजपा नेतृत्व आज शाम करेगा बैठक

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बंपर जीत हासिल की है. लेकिन अब तक सीएम पद का ऐलान नहीं हुआ है. सभी के मन में इस बात को लेकर सवाल है कि आखिर कब भाजपा मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेगी. बता दें, सोमवार शाम शपथ ग्रहण और सरकार गठन को लेकर मीटिंग होगी. मीटिंग में ही विधायक दल की बैठक को लेकर भी चर्चा की जाएगी. बैठक में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के इंचार्ज तरुण चुघ और विनोद तावड़े भी मौजूद रहने वाले हैं.  

पीएम मोदी कर सकते हैं बैठक

भाजपा के सूत्रों का कहना है कि 15 विधायकों को प्रमुख मंत्री पद दिया जाएगा. नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. बस लिस्ट पर अंतिम मुहर लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ अन्य भाजपा नेताओं की बैठक हो सकती है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में उप मुख्यमंत्री नहीं होगा.

कार्यक्रम में इनके शामिल होने की उम्मीद

27 साल बाद भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. भाजपा इस वजह से समारोह को ग्रैंड लेवल पर करना चाहती है. कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह, भाजपा अध्यक्ष नड्डा सहित अन्य केंद्रीय मंत्री और भाजपा-एनडीए शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री शामिल होंगे. उम्मीद है कि समारोह में फिल्म स्टार्स, उद्योगपति, खिलाड़ी, राजनयिक और साधु-संत भी शामिल हो सकते हैं.

 

delhi cm Ramleela maidan Delhi Ramleela Maidan
      
Advertisment