Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर क्यों महिलाएं पहनती हैं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां, जानिए इसके पीछे की वजह और महत्व
Sawan 2025: सावन के पावन पर्व पर करें इन चीजों का दान, जीवन में आएगी खुशहाली
भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले - 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
घाना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया देश का सर्वोच्च सम्मान
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा

Himachal News: संदिग्ध परिस्थियों में युवक की मौत, शव के पास मिला नशे का सामान

Himachal Crime News: हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद हुई. पुलिस के अनुसार मृतक के पास से नशे का सामान भी जब्त किया गया है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है.

Himachal Crime News: हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद हुई. पुलिस के अनुसार मृतक के पास से नशे का सामान भी जब्त किया गया है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Una dead body found

Representative Image Photograph: (Social)

Himachal News:  हिमाचल प्रदेश के ऊना में उस वक्त सनसनी फैल गई जब हरोली विधानसभा के दुलैहड़ क्षेत्र में एक युवक की डेड बॉडी बरामद हुई. मृतक की पहचान 29 वर्षीय अमरजीत निवासी गांव साहूवाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Himachal News: नकल के लिए गजब का जुगाड़, अंडरवियर में माइक्रोफोन छिपाकर परीक्षा देने पहुंचा युवक

ये है पूरा मामला 

पुलिस का कहना है कि मृतक अमरजीत दुलैहड़ में एक स्टोन क्रशर पर हाइड्रा मशीन चलाने का काम करता था. इस मंगलवार को वह जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश में जुट गए. वहीं बुधवार सुबह दुलैहड़ क्षेत्र के जंगल में स्थित धार्मिक स्थल पर साफ-सफाई से जुड़ा कार्य करने पहुंचे मनरेगा मजदूरों ने उसे बेसुध हालत में गिरा हुआ पाया. पास ही उसकी बाइक गिरी मिली. उन्होंने तुरंत पंचायत प्रधान को इसके बारे में सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों ने पाया कि युवक की मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: Himachal News: केरल से घूमने आए छात्र की कुल्लू में संदिग्ध मौत, दोस्तों के साथ ट्रिप पर आया था युवक

शव के पास मिली नशे की सामग्री

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. यहां युवक के शव के पास नशे की सामग्री बरामद की गई. मृतक की स्वेटर और कमीज ऊपर उठाई तो ऐसा लगा कि सिरिंज से उसने नशे की डोज ली थी. पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस जांच में जुटी है. शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल बन गया है. नशे से जुड़ी घटनाओं में इजाफे की वजह से इलाके में एक गंभीर समस्या खड़ी हो गई है. यहां लोगों  की मांग है कि पुलिस अवैध नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करें, ताकि ऐसे हादसों को काबू में किया जा सके.

यह भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल शिक्षा बोर्ड को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा- 'अब गए तुम'

यह भी पढ़ें: Himachal Crime News: शादी होते ही दुल्हन ने लगाया दूल्हे को चूना, मौके से गहने और नकदी लेकर फरार

himachal news in hindi Himachal News state news una news state News in Hindi
      
Advertisment