Himachal News: हिमाचल प्रदेश के ऊना में उस वक्त सनसनी फैल गई जब हरोली विधानसभा के दुलैहड़ क्षेत्र में एक युवक की डेड बॉडी बरामद हुई. मृतक की पहचान 29 वर्षीय अमरजीत निवासी गांव साहूवाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
यह भी पढ़ें: Himachal News: नकल के लिए गजब का जुगाड़, अंडरवियर में माइक्रोफोन छिपाकर परीक्षा देने पहुंचा युवक
ये है पूरा मामला
पुलिस का कहना है कि मृतक अमरजीत दुलैहड़ में एक स्टोन क्रशर पर हाइड्रा मशीन चलाने का काम करता था. इस मंगलवार को वह जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश में जुट गए. वहीं बुधवार सुबह दुलैहड़ क्षेत्र के जंगल में स्थित धार्मिक स्थल पर साफ-सफाई से जुड़ा कार्य करने पहुंचे मनरेगा मजदूरों ने उसे बेसुध हालत में गिरा हुआ पाया. पास ही उसकी बाइक गिरी मिली. उन्होंने तुरंत पंचायत प्रधान को इसके बारे में सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों ने पाया कि युवक की मौत हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें: Himachal News: केरल से घूमने आए छात्र की कुल्लू में संदिग्ध मौत, दोस्तों के साथ ट्रिप पर आया था युवक
शव के पास मिली नशे की सामग्री
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. यहां युवक के शव के पास नशे की सामग्री बरामद की गई. मृतक की स्वेटर और कमीज ऊपर उठाई तो ऐसा लगा कि सिरिंज से उसने नशे की डोज ली थी. पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस जांच में जुटी है. शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल बन गया है. नशे से जुड़ी घटनाओं में इजाफे की वजह से इलाके में एक गंभीर समस्या खड़ी हो गई है. यहां लोगों की मांग है कि पुलिस अवैध नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करें, ताकि ऐसे हादसों को काबू में किया जा सके.
यह भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल शिक्षा बोर्ड को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा- 'अब गए तुम'
यह भी पढ़ें: Himachal Crime News: शादी होते ही दुल्हन ने लगाया दूल्हे को चूना, मौके से गहने और नकदी लेकर फरार