Himachal News: परीक्षा में सफल होने के लिए कुछ अभ्यर्थी पढ़ाई करने की जगह नकल की तैयारियों पर ध्यान देते हैं. इस नकल में अक्ल इतनी लगाते हैं कि चेक करने वाला भी हैरत में पड़ जाता है. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन से सामने आया है. यहां एक छात्र रेलवे पुलिस बल में कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा में बैठने से पहले ही पकड़ लिया. पूरा मामला बद्दी स्थित महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय का है. यहां परिसर में परीक्षा देने पहुंचे हरियाणा के युवक को अंडरवियर में छिपाए माइक्रोफोन के साथ सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. आरोपित की पहचान राहुल गांव खेड़ा डाकघर एवं तहसील गोहाना जिला सोनीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: Himachal News: केरल से घूमने आए छात्र की कुल्लू में संदिग्ध मौत, दोस्तों के साथ ट्रिप पर आया था युवक
अंडरवियर में छिपा रखे थे डिवाइस
बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रबंधकों व टीसीएस सिक्योरिटी कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने युवक को मुख्य गेट से अंदर ही दबोच लिया. इसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस माइक्रोफोन, जैक बैटरी व मोबाइल फोन सिम बरामद हुआ. ये डिवाइस युवक ने अंडरवियर के अंदर दोनों टांगों के बीच छिपाकर रखे हुए थे. इसके बाद महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के प्रबंधकों ने बरोटीवाला थाने को इस बारे में सूचित किया. यहां पर रेलवे पुलिस के तैनात स्टाफ ने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल शिक्षा बोर्ड को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा- 'अब गए तुम'
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
बरोटीवाला थाना से पुलिसकर्मी और अंबाला से रेलवे के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि थाना बरोटीवाला में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जिला बद्दी के पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Himachal News: 17 साल पुराने हत्याकांड का आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार, ऐसे देता रहा पुलिस को चकमा
यह भी पढ़ें: 'हिमाचल की कांग्रेस सरकार में महिलाएं खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहीं', ऊना में बोले भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर