Himachal News: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल शिक्षा बोर्ड को एक छात्र ने बम से उड़ाने की धमकी दी है. बताया जा रहा है कि ये हरकत 2024 में हुई परीक्षाओं में फेल होने की वजह से की गई है. मेल के मुताबिक आरोपी छात्र की पहचान किसी शिवांक के रूप में हुई है. फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज करवायी जा रही है.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड के एक विभाग ने बताया कि शुक्रवार को किसी ने मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. यहां मेल के सबजेक्ट में लिखा है कि ‘बच के रहना गोली से टपका दूंगा...’, जबकि ई-मेल के भीतर लिखा है कि एचपी बॉस तुम तो गए. मेरे रिजल्ट में फेल किया था न. अब गए तुम, ठीक है ना. गुडबाय एंड सीयू अगेन. बम से उड़ा दूंगा. समझ आया-2024 में फेल किया है मेरे को...गुडबाय एचपी बॉस.
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव का आया बयान
इस मामले को लेकर स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि शनिवार को स्टाफ को साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार ऐसा मामला रिपोर्ट हुआ है कि बोर्ड को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. फिलहाल, अब तक धमकी देने वाले के बारे में कुछ पता नहीं चला है और पुलिस की जांच में सारी बात सामने आएगी.
मामले पर क्या बोले एसपी कांगड़ा
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री से जब इस धमकी भरे मेल की शिकायत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस के संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है. धर्मशाला थाने के एसएचओ ने भी इस बात की पुष्टि की कि अभी तक शिक्षा बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत भी उनको नहीं मिली है.