New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/14/vYBv5UJ47bBrvnh80KEe.jpg)
vidhyak: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
vidhyak: (social media)
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुरर में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर के घर के बाहर फायरिंग हुई. 14 मार्च को शुक्रवार इस गोलीबारी में बंबर ठाकुर के पैर पर गोली लगी है. इसके अलावा उनका पीएसओ भी घायल हो गए. इन्हें अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. आपको बता दें कि बंबर ठाकुर का इस तरह के विवादों से पुराना नाता रहा है.
दरअसल, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर उस समय गोलियां चलीं. बताया जा रहा है कि जब वे होली खेल रहे थे तो उनके साथ पीएसओ भी घायल हो गए. उन्हें एम्स बिलासपुर में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर के समय बंबर ठाकुर पत्नी को मिले सरकारी आवास पर समर्थकों के साथ होली खेल रहे थे. इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर 10 से 12 राउंड गोलियां बरसाईं. पुलिस के अनुसार, हमले के तुरंत बाद ठाकुर को इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, शिमला में रेफर कर दिया गया. वहीं पीएसओ को बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया.
इस संदर्भ में पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमाने ने घटना पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक बाबर ठाकुर पर उनके आवास पर अज्ञात लोगों ने करीब 12 राउंड गोलियां चलाई. गौरतलब है पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पहले भी मीडिया के समक्ष अपनी जान का खतरा बताया था. करीब सात माह पूर्व बंबर ठाकुर पर ऐसा ही हमला हुआ था. यह जानलेवा था. इस घटना से बिलासपुर में सनसनी फैल गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामला दर्ज कर हमलावरों की धर पकड़ के लिए छानबीन की शुरू कर दी है.