/newsnation/media/media_files/2025/07/31/police-file-2025-07-31-09-29-41.png)
Police: (AI)
Haryana: हरियाणा पुलिस ने पानीपत से एक साइको महिला को गिरफ्तार किया है. साइको इसलिए क्योंकि वह खूबसूरत बच्चियों से नफरत करती थी. नफरत की इस आग में जलते हुए उसने चार बच्चियों की भी कथित हत्या कर दी. आरोप है कि महिला ने अपने बेटे तक तो नहीं बख्शा, उसे भी कथित रूप से डुबाकर मार डाला.
चौथी हत्या में हुआ भंडाफोड़
पुलिस ने कहा कि साइको महिला का नाम पूनम है. वह सुंदर बच्चियों से नफरत करती थी. वह बच्चियों की खूबसूरती से जलभुनकर अब तक चार बच्चों को मौत के घाट उतार चुकी है. साल 2023 से 2025 के बीच में उसने इन हत्याओं को कथित रूप से अंजाम दिया. चौथी हत्या के दौरान, पूनम का भंडाफोड़ हो गया.
हरियाणा की ये खबर भी पढ़ें- फरीदाबाद में लाइब्रेरी से घर लौट रही छात्रा को युवक ने मारी गोली, जानें क्या है वजह
सीसीटीवी कैमरे से हुआ खुलासा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक दिसंबर को पूनम पानीपत में एक शादी समारोह में शामिल हुई थी. शादी में उसकी जेठानी भी आई थी. जेठानी की छह साल की बेटी को देखकर पूनम जल गई. उसने बारात वाले दिन विधि को टब में डुबाकर कथित रूप से मार डाला. पुलिस जब मौके की जांच के लिए पहुंची तो सीसीटीवी कैमरे खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में पूनम ही घर में आती-जाती दिखाई दी.
हरियाणा की ये खबर भी पढ़ें- STF करनाल को मिली बड़ी सफलता, लॉरेंस बिश्नोई राणा गैंग का खतरनाक सदस्य अमर सिंह उर्फ मुछ गिरफ्तार
इसलिए करती थी हत्याएं
पुलिस ने शक के आधार पर पूनम को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान, पूनम ने पूरा सच उतार उगल दिया. पूछताछ ने बताया कि इससे पहले वह तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. इसमें उसका एक बेटा भी थी. पूनम का कहना है कि वह चाहती थी कि उसके परिवार में उससे खूबसूरत कोई नहीं होना चाहिए.
हरियाणा की ये खबर भी पढ़ें- PM Modi Kurukshetra Visit: ‘जब मैं डेरा बाबा नानक में था, उस दिन राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया’, कुरुक्षेत्र में बोले पीएम मोदी
पानीपत एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पूनम को सुंदर बच्चियों से नफरत है. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अदालत भेज दिया गया है.
हरियाणा की ये खबर भी पढ़ें- गुरुग्राम की पॉश सोसायटी में खूनी खेल, 11वीं के छात्र ने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से सहपाठी को गोली मारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us