STF करनाल को मिली बड़ी सफलता, लॉरेंस बिश्नोई राणा गैंग का खतरनाक सदस्य अमर सिंह उर्फ मुछ गिरफ्तार

एसटीएफ करनाल के इंचार्ज, निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह की अगुवाई में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 25 नवंबर को करनाल–इंद्री रोड से आरोपी अमर सिंह को पकड़ा है.

एसटीएफ करनाल के इंचार्ज, निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह की अगुवाई में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 25 नवंबर को करनाल–इंद्री रोड से आरोपी अमर सिंह को पकड़ा है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Police

हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) यूनिट करनाल ने एक अहम ऑपरेशन को अंजाम दिया है। लॉरेंस बिश्नोई–काला राणा/नौनी राणा गैंग के खूंखार और सक्रिय सदस्य अमर सिंह उर्फ मुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंग की एक  बड़ी आपराधिक साजिश को वक्त रहते नाकाम कर दिया गया है। एसटीएफ करनाल के इंचार्ज, निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह की अगुवाई में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 25 नवंबर को करनाल–इंद्री रोड से आरोपी अमर सिंह को पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से एक नाजायज विदेशी ऑटोमैटिक पिस्तौल (Glock) मय जिंदा राउंड बरामद हुए। अगले दिन आरोपी को अदालत में पेश कर छह दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया, जिसके बाद उससे गहनता से पूछताछ की गई।

Advertisment

विस्फोटक सामग्री करनाल लेकर आया था

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह कुछ दिन पहले अपनी गैंग के लीडर नौनी राणा के निर्देश पर बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने हेतु विस्फोटक सामग्री करनाल लेकर आया था। उसने बताया कि सामग्री को वह मौके का इंतजार करते हुए करनाल में एक सुनसान स्थान पर छिपाकर रखे हुए था। एसटीएफ टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी की निशानदेही पर आज यानि दिनांक 27 नवंबर को कर्ण लेक के पीछे, गांव झींझाड़ी के पास हाईवे किनारे से जमीन खोदकर 2 जिंदा हैंड ग्रेनेड और एक IED बरामद किया। मौके पर FSL टीम और बम निरोधक दस्ता को बुलाकर विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित निष्क्रिय करने की कार्रवाई की गई।

किसी बड़ी हिंसक वारदात की तैयारी में था

जांच में सामने आया है कि गैंग करनाल और आसपास के जिलों में किसी बड़ी हिंसक वारदात की तैयारी में था। गैंगस्टर काला राणा और उसका पिता जोगिंद्र सिंह पहले से ही UAPA और संगठित अपराध के मामलों में जेल में बंद हैं। उनके बाहर सक्रिय साथी किसी भी समय वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। एसटीएफ ने समय रहते कार्रवाई करते हुए एक संभावित बड़ी आपराधिक घटना और जनहानि को टाल दिया।

Lawrence Bishnoi Gangster Lawrence Bishnoi
Advertisment