फरीदाबाद में लाइब्रेरी से घर लौट रही छात्रा को युवक ने मारी गोली, जानें क्या है वजह

Faridabad Crime: फरीदाबाद में लाइब्रेरी से घर लौट रही 17 वर्षीय एक छात्रा को एक युवक ने गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Faridabad Crime: फरीदाबाद में लाइब्रेरी से घर लौट रही 17 वर्षीय एक छात्रा को एक युवक ने गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
firing

फरीदाबाद में युवक ने छात्रा को मारी गोली (प्रतीकात्मक फोटो)

Faridabad Crime: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार शाम 17 साल की एक युवती को एक युवक ने गोली मार दी. गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला बल्लभगढ़ की श्याम कॉलोनी का है. जहां एक निजी लाइब्रेरी से घर लौट रही युवती को 19 वर्षीय एक युवक ने गोली मार दी.  पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया.

Advertisment

सोमवार शाम को दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक कई दिनों से युवती का पीछा कर रहा था. लेकिन सोमवार शाम जैसा ही युवक लाइब्रेरी से घर लौट रही थी युवक ने उसे गोली मार दी. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस के अनुसार, आरोपी को पता था कि युवती हर दिन लाइब्रेरी आती है. इसीलिए वह हर दिन लाइब्रेरी के बाहर उसका इंतजार करता था. सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि लड़की के आने से कुछ देर पहले ही वह युवक प्रवेश द्वार के पास खड़ा दिखता है और फिर उसने उस पर गोली चला दी.

पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें कल शाम लगभग 5:30 बजे घटना की सूचना मिली. हम मौके पर पहुंचे और लड़की को अस्पताल ले गए. अब उसकी हालत स्थिर है. उसका बयान दर्ज कर लिया गया है और एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुस्तकालय से घर लौटते समय उसे गोली मारी गई. इस घटना में उसका एक परिचित लड़का शामिल है."

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में हमलावर एक मोटरसाइकिल के पास खड़ा दिखाई दे रहा है और इंतज़ार करते हुए अपने बैग में कुछ छिपाता हुआ दिखाई दे रहा है. कुछ ही देर बाद, जब लड़की दिखाई देती है, तो वह बंदूक निकालता है, गली पार करता है और दो गोली चला देता है. वीडियो में लड़की की दो सहेलियां डर के मारे भागती हुई दिखाई दे रही हैं एक गोली युवती के कंधे पर लगी है और दूसरी उसके पेट को छूती हुई निकल गई. लड़की दर्द से चीखती है, तो हमलावर अपना बैग उठाकर अपनी मोटरसाइकिल पर तेज़ी से भाग गया. हमलावर के भागने के बाद, उसकी सहेली उसकी मदद के लिए उसके पास पहुंचती है.

जानें क्या बोली पीड़िता

अस्पताल में इलाज के दौरान घायल छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह हमलावर को पहचानती है, क्योंकि वह उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था. उसने अपने बयान में कहा, "मैं उस लड़के को जानती हूं, वह मुझे कई दिनों से परेशान कर रहा था." हमले के बाद, उस युवक ने घटनास्थल पर ही हथियार फेंक दिया और भाग गया. पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी तमंचा बरामद किया है. एक पुलिस प्रवक्ता ने पुष्टि की कि आरोपी का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं.

ये भी पढ़ें: 'तेजस्वी अभी बच्चा, चुनाव के बाद उसे पकड़ाएंगे झुनझुना', वोटिंग से पहले छोटे भाई पर भड़के तेजप्रताप यादव

ये भी पढ़ें: Manipur Encounter: मणिपुर के चुराचांदपुर में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने चार कुकी उग्रवादियों को किया ढेर

Haryana News Faridabad crime news Faridabad Crime
Advertisment