'तेजस्वी अभी बच्चा, चुनाव के बाद उसे पकड़ाएंगे झुनझुना', वोटिंग से पहले छोटे भाई पर भड़के तेजप्रताप यादव

Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार आखिरी चरण में है. इस बीच तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को बच्चा बताते हुए कहा कि चुनाव के बाद उन्हें झुनझुना पकड़ाएंगे.

Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार आखिरी चरण में है. इस बीच तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को बच्चा बताते हुए कहा कि चुनाव के बाद उन्हें झुनझुना पकड़ाएंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Tej Pratap on Tejashwi yadav

तेजस्वी यादव पर भड़के तेजप्रताप यादव

Bihar Election Live 2025: बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव अभियान का मंगलवार को आखिरी दिन है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल तोड़बतोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी और एनडीए के स्टार प्रचारकर आखिरी दिन जमकर रैलियां कर रहे हैं. वहीं महागठबंधन की सभी पार्टियों के नेता भी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर उनके बड़े भाई और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने निशाना साधा और उन्हें बच्चा बताया. तेजप्रताप यादव ने कहा कि अभी वो बच्चा और चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे.

Advertisment

तेजस्वी यादव पर क्यों भड़के तेजप्रताप यादव?

दरअसल, आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों महुआ में चुनाव प्रचार किया. दरअसल, महुआ सीट तेजप्रताप यादव की पारंपरिक सीट मानी जाती है. ऐसे में में छोटे भाई का बढ़े भाई के गढ़ में उनके खिलाफ चुनाव प्रचार करने की वजह से एनडीए लालू प्रसाद यादव और आरजेडी समेत पूरे महागठबंधन पर निशाना साध रही है. जब तेजप्रताप से पूछा गया कि मां और दीदी आपको आशीर्वाद दे रही हैं लेकिन भाई आपके खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मीडिया के इस सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि उन्हें चुनाव प्रचार करने दीजिए. वो अभी बच्चा है. चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे.

और क्या बोले जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष?

वहीं गृह मंत्री शाह के बयान पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि वो जो बोलते हैं उन्हें बोलने दीजिए. कोई भी कुछ भी बोल सकता है. उन्हें बोलने दीजिए. अपने गढ़ महुआ में तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि, वो हमारे क्षेत्र में गए, तो हम भी उनके क्षेत्र में चले गए. और राघोपुर फिर से जाएंगे. बता दें कि तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनावी मैदान में है जिसे उनका गढ़ मना जाता है. लेकिन परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने अपनी अलग पार्टी बना ली और इस बार अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी मैदान में है.

ये भी पढ़ें: पंजाब से पकड़ा गया रवि किशन को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स, बोला- गलती हो गई.. नशे में था

ये भी पढ़ें: China: ट्रंप के सीक्रेट परमाणु परीक्षण के दावे को चीन ने किया खारिज, अमेरिकी से की ये खास अपील

Tejashwi yadav Tej pratap yadav Bihar Election 2025
Advertisment