/newsnation/media/media_files/2025/11/04/trump-and-xi-jinping-2025-11-04-09-46-48.jpg)
ट्रंप के दावे पर चीन ने दी प्रतिक्रिया Photograph: (X@WhiteHouse/Social Media)
China: चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीक्रेट परमाणु परीक्षण के दावों को सिरे से खारिज कर दिया. इसके साथ ही अमेरिका से एक खास अपील भी की है. चीन का कहना है कि उन्होंने कभी अपना वादा नहीं तोड़ा. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान अमेरिका का परमाणु हथियारों के परीक्षण को फिर से शुरू करने की अपनी योजना को सही ठहराया.
ट्रंप के दावे पर आई चीन की प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, चीन, रूस समेत कई देश परमाणु परीक्षण कर रहे हैं. ट्रंप के इस दावे पर चीन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. जिसमें चीन ने गुप्त रूप से परमाणु हथियारों का परीक्षण करने से इनकार किया. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने सोमवार को एक बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि बीजिंग ने परमाणु हथियारों के परीक्षण पर दशकों से जारी अनौपचारिक रोक को नहीं तोड़ा है. उन्होंने कहा कि बीजिंग आत्मरक्षात्मक परमाणु रणनीति पर कायम है और परमाणु परीक्षण पर अपने प्रतिबंध का पालन करता है.
गुप्त परमाणु परीक्षण के आरोपों पर आवो ने कहा कि चीन ने परमाणु परीक्षण स्थगित करने की अपनी प्रतिबद्धता का हमेशा पालन किया है. उन्होंने आगे कहा कि, 'जिम्मेदार परमाणु हथियार संपन्न देश होने के नाते चीन शांतिपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है.' माओ ने कहा कि, चीन परमाणु हथियारों के पहले इस्तेमाल ना करने की नीति और आत्मरक्षा पर केंद्रित परमाणु रणनीति का पालन करता है और बीजिंग अपने परमाणु परीक्षण स्थगन की शर्तों का पालन किया है.'
चीन ने अमेरिका से की संयम बरतने की अपील
इसके साथ ही चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि, बीजिंग अमेरिका से परमाणु परीक्षण पर स्थगन को बरकरार रखने का भी आह्वान करता है. उन्होंने कहा कि चीन को उम्मीद है कि अमेरिका अंतरराष्ट्रीय परमाणु निरस्त्रीकरण और अप्रसार व्यवस्था की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाएगा. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका वैश्विक रणनीतिक संतुलन और स्थिरता बनाए रखने की दिशा में काम करेगा. माओ ने कहा कि चीन व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (CTBT) का समर्थन करता है. साथ ही अमेरिका से उसी संधि के तहत अपने दायित्वों का पालन करने का भी आह्वान करता है.
ट्रंप ने किया था परमाणु हथियारों के परीक्षण का दावा
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि रूस, चीन, उत्तर कोरिया यहां तक कि पाकिस्तान भी समेत कई देश परमाणु परीक्षण कर रहे हैं. ऐसे में ट्रंप ने कहा कि इसीलिए अमेरिका को अपना परीक्षण कार्यक्रम फिर से शुरू करना चाहिए. ट्रंप ने कहा है कि रूस और चीन परीक्षण कर रहे हैं लेकिन वे इस बारे में बात नहीं करते. हम एक खुला समाज हैं. दूसरे देश परीक्षण कर रहे हैं. लेकिन हम परीक्षण नहीं करते. ऐसे में हम भी परीक्षण करेंगे.
ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान उन देशों में शामिल जो परमाणु हथियारों का कर रहे परीक्षण', अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया दावा
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में नहीं हो रहा सुधार, कई इलाकों में 400 के पार निकला AQI
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us