/newsnation/media/media_files/2025/11/03/us-president-trump-on-pakistan-nuclear-weapon-test-2025-11-03-12-56-09.jpg)
पाकिस्तान को लेकर ट्रंप ने किया बड़ा दावा Photograph: (X@WhiteHouse)
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा दावा किया है. दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि पाकिस्तान उन देशों में शामिल है जो परमाणु परीक्षण कर रहे हैं. ट्रंप ने इस एक बड़े पैटर्न का हिस्सा बताते हुए कहा कि जिसके चलते अमेरिका को भी अपने परमाणु परीक्षण को दोबारा से शुरू करने की जरूरत पड़ी है. ट्रंप ने ये दावा रविवार को सीबीएस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान किया. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, जो देश परमाणु परीक्ष करने में जुटे हैं उनमें रूस, चीन, उत्तर कोरिया और पाकिस्तान भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन अमेरिका ऐसा नहीं कर रहा है.
पाकिस्तान को लेकर क्या बोले ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, रूस और चीन परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं, लेकिन वे इस बारे में कुछ बात नहीं करते, उन्होंने कहा कि, हम एक खुला समाज हैं. हम अलग हैं. हम इस बारे में बात करते हैं. हमें इस बारे में बात करनी चाहिए, वरना आप लोग इस पर रिपोर्ट करेंगे. ट्रंप ने कहा कि, "उनके पास ऐसे पत्रकार नहीं हैं, जो इस बारे में लिखें. हम परीक्षण करेंगे, क्योंकि वे परीक्षण करते हैं और दूसरे भी परीक्षण करते हैं और निश्चित रूप से उत्तर कोरिया और पाकिस्तान भी परीक्षण कर रहा है."
ट्रंप ने पाकिस्तान को दिया झटका
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति का ये बयान तब सामने आया है जब हाल ही में उनसे रूस द्वारा पोसाइडन अंडरवाटर ड्रोन समेत उन्नत परमाणु-सक्षम प्रणालियों के परीक्षणों के 30 वर्षों से अधिक समय के बाद परमाणु हथियारों का विस्फोट करने के उनके फैसले के बारे में पूछा गया. हालांकि ट्रंप के इस बयान में पाकिस्तान का नाम लेना इस बात का दिखाता है कि अमेरिका भी पाकिस्तान को अपने सबसे बड़े दुश्नमनों की फेहरिस्त में रखता है. बता दें कि हाल ही में पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल मुनीर ने राष्ट्रपति ट्रंप ने एक के बाद एक कई बार मुलाकात की और अपने संबंधों को सुधारने की कोशिश की. लेकिन ट्रंप ने पाकिस्तान को लेकर दिए इस बयान से उसे झटका दिया है.
हम भी करने जा रहे परमाणु हथियारों का परीक्षण
ट्रंप ने आगे कहा कि, ये देखना जरूरी है कि वे कैसे काम कर रहे हैं, रूस ने घोषणा की थी कि वह परमाणु परीक्षण करेगा, इसलिए मैं भी परमाणु परीक्षण करने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि उत्तर कोरिया लगातार परमाणु परीक्षण कर रहा है. दूसरे देश भी ऐसा कर रहे हैं. लेकिन हम अकेले ऐसा देश हैं, जो परीक्षण नहीं करते. ऐसे में मैं अकेला ऐसा देश बनना नहीं चाहता. जो परमाणु परीक्षण न करे. दूसरों की तरह अब हम भी हथियारों का परीक्षण करने जा रहे हैं.
हमारे पास दुनिया को डेढ़ सौ बार उड़ाने के हथियार- ट्रंप
इसके साथ ही ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका के पास दूसरे देशों से ज्यादा परमाणु हथियार हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण पर बात की है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, "हमारे पास दुनिया को 150 बार उड़ाने के लिए पर्याप्त परमाणु हथियार मौजूद हैं. रूस के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं और चीन के पास भी हथियार हैं."
ये भी पढ़ें: Telangana Road Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसे में 17 की मौत, बस-डंपर की टक्कर, कई घायल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us