/newsnation/media/media_files/2025/11/03/accident-2025-11-03-09-37-53.jpg)
accident Photograph: (social media)
Telangana Road Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई. बस और डंपर के टक्कर में कई लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब गिट्टी से भरे एक तेज रफ्तार डंपर ने राज्य परिवहन निगम (RTC) की बस को जबरदस्त टक्कर मारी. इस हादसे के बाद बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं डंपर पर लदी भारी गिट्टी बस पर जा गिरी. इसके कारण गई लोग दब गए. पुलिस के अनुसार, आरटीसी बस तंदूर से हैदराबाद की ओर रवाना हुई थी. बस में 70 से ज्यादा यात्री जा रहे थे. इनमें बड़ी संख्या में कॉलेज के स्टूडेंट थे. ये रविवार को घर से निकले थे.
सोमवार सुबह को अपने कॉलेजों को ज्वाइन करने के लिए हैदराबाद लौट रहे थे. ये हादसा रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला पुलिस स्टेशन के खानपुर गेट के करीब हुआ. प्राथमिक जांच में गलती डंपर चालक की बताई गई है. वह काफी तेज रफ्तार में वाहन को चला रहा था. इसके कारण उसका नियंत्रण खो गया. उसने बस से सीधी टक्कर मारी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. डंपर की गिट्टी यात्रियों पर गिर गई.
जेसीबी की मदद ली गई
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंच चुकी है. गिट्टी में दबे यात्रियों को निकालने का प्रयास हो रहा है. इसके लिए जेसीबी की मदद ली गई है. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायलों को हैदराबाद के बड़े मेडिकल सेंटरों में घायलों को रेफर दिया गया है.
तकनीकी पहलुओं की जांच जारी
हादसे पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने दुख प्रकट किया है. उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. बचाव कार्य को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द हैदराबाद पहुंचकर घायलों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था दी जाए. इसके साथ हादसे को लेकर पूरी जानकारी मांगी है. पुलिस मामला दर्ज कर लिया है. डंपर चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा बताया जा रहा है. सभी तकनीकी पहलुओं की जांच जारी है. दुर्घटना स्थल पर मलबा हटाने का काम जारी है. इस हादसे ने परिवहन व्यवस्था की खामियों को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें: Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान के हिंदूकुश में 6.3 तीव्रता के भूकंप से मची भारी तबाही, कई लोगों की गई जान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us