'21वीं सदी सबसे अभूतपूर्व बदलावों का दौर', ESTIC के उद्घाटन सत्र में बोले PM मोदी, महिला क्रिकेट टीम को दी जीत की बधाई

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव (ESTIC) का उद्धाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी जीत की बधाई दी.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव (ESTIC) का उद्धाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी जीत की बधाई दी.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi in Delhi

पीएम मोदी ने ESTIC का किया उद्घाटन Photograph: (DD)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली स्थित भारत मंडपम में साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव (ESTIC) का उद्धाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले महिला क्रिकेट टीम की जीत का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि, 'पूरा भारत अपनी क्रिकेट टीम की सफलता से बहुत खुश है. ये भारत का पहला महिला विश्व कप है.' इसके साथ ही पीएम मोदी ने महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी.

Advertisment

पीएम मोदी ने महिला क्रिकेट टीम को दी जीत की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला क्रिकेट टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि, हमें आप पर गर्व है आपकी ये सफलता देश के करोड़ों नौजवानों के प्रेरित करेगी. पीएम मोदी ने कहा कि कल भारत ने विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में भी अपना परचम लहराया है. कल भारत के वैज्ञानिकों ने भारत की सबसे हैवी कम्युनिकेशन सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. इसके लिए पीएम मोदी ने इसरो और भारत के वैज्ञानिकों को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि आज भी विज्ञान और तकनीकी की दुनिया में बहुत बड़ा दिन है.

21वीं सदी का ये दौर सबसे अभूतपूर्व बदलावों का दौर- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के समय में बहुत जरूरी था कि इमरजिंग साइंस टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर मंथन के लिए दुनियाभर के एक्सपर्ट्स एकसाथ जुटें और मिलकर के दिशा दिखाएं. पीएम ने कहा कि इसी जरूरत ने एक विचार को जन्म दिया और इसी विचार से इस कॉन्क्लेव का विजन बना. पीएम ने कहा कि 21वीं सदी का ये दौर सबसे अभूतपूर्व बदलावों का दौर है. आज ग्लोबल ऑर्डर में हम एक नए शिप को देख रहे हैं. बदलवा की ये गति लीनियर नहीं बल्कि एक्पोन्सियल है.

'17 गुना बढ़ी भारत में रजिस्टर किए गए पैटेंट की संख्या'

पीएम ने कहा कि भारत को इनोवेशन हब बनाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में जो नीतियां बनी जो निर्णय हुए उसका असर अब साफ-साफ दिखाई दे रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दशक में हमारा अनुसंधान और विकास व्यय दोगुना हुआ है. भारत में रजिस्टर किए गए पैटेंट की संख्या 17 गुना बढ़ी है. स्टार्टअप में भी भारत अब दुनिया का तीसरा स्टार्टअप ईको सिस्टम बन गया है. हमारे 6000 से अधिक डिप टैक्स स्टार्टअप्स क्लीन एनर्जी, एडवांस मैटेरियल जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. भारत का सेमिकंडक्टर सेक्टर भी अब उड़ान भर चुका है. बायो इकोनॉमी 2014 में 10 बिलियन डॉलर थी जो अब बढ़कर करीब 140 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: दुलारचंद यादव को कुचलने वाली कार का 4 दिन बाद भी नहीं चला पता, जांच में जुटी पुलिस और CID, जेल भेजे गए अनंत सिंह

ये भी पढ़ें: Telangana Road Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसे में 17 की मौत, बस-डंपर की टक्कर, कई घायल

Women Cricket Team Women World Cup Prime Minister Narendra Modi Narendra Modi PM modi
Advertisment