Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में नहीं हो रहा सुधार, कई इलाकों में 400 के पार निकला AQI

Delhi Air Pollution: दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी भी 'बेहद खराब' श्रेणी में बना हुआ है. राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के बार निकल गया है. ऐसे में मंगलवार को इसके गंभीर श्रेणी में पहुंचने की आशंका है.

Delhi Air Pollution: दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी भी 'बेहद खराब' श्रेणी में बना हुआ है. राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के बार निकल गया है. ऐसे में मंगलवार को इसके गंभीर श्रेणी में पहुंचने की आशंका है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Air Pollution

दिल्ली की हवा में नहीं हो रहा सुधार Photograph: (ANI)

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. सोमवार को भी दिनभर राजधानी के आसमान में घनी धुंध छाई रही. सोमवार को भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. मौसम और प्रदूषण विशेषज्ञों की माने तो आज यानी मंगलवार को हालात और खराब हो सकते हैं. इस दौरान हवा गुणवत्ता गंभीर स्तर तक पहुंच सकती है.

Advertisment

स्विस वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग ऐप IQAir के मुताबिक, सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे राजधानी का औसत एक्यूआई 253 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी रहा. जबकि शाम पांच बजे दिल्ली का  समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 244 दर्ज किया गया. वहीं रात नौ बजे भी इसमें कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला. राजधानी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है.

दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 316 दर्ज किया गया. जबकि शाम को ये घटकर 309 पर आया, लेकिन दोनों ही 'बेहद खराब' श्रेणी में रही. इस दौरान दिल्ली के बुराड़ी में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे खराब रहा. यहां AQI 400 पार निकल गया. जो गंभीर श्रेणी में रहा. जबकि वज़ीरपुर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 390 दर्ज किया गया. सीपीसीबी के समीर ऐप के डेटा  के मुताबिक, राजधानी के 23 निगरानी केंद्रों ने 300 से अधिक की रीडिंग दर्ज की जो 'बेहद खराब' वायु गुणवत्ता को दर्शाती है.

वायु गुणवत्ता चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, शाम और रात के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली हवाओं की गति 8 किमी प्रति घंटा से कम दर्ज की गई. जिसके चलते प्रदूषक फैल नहीं पाए. रिपोर्ट में कहा गया है कि जब वेंटिलेशन इंडेक्स 6,000 m³/सेकंड से नीचे और हवा की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटा से कम होती है तब प्रदूषण का फैलाव रुक जाता है. जिसके चलते आज यानी मंगलवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच सकता है.

सोमवार को कैसी रही स्थिति

इससे पहले सोमवार को दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 155 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया. जबकि पीएम 10 का स्तर 278 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा. सीपीसीबी के मुताबिक, पीएम 2.5 बेहद सूक्ष्म कण होते हैं जो सांस के साथ आसानी से शरीर में चले जाते हैं. जबकि पीएम 10 में बड़े कण शामिल रहते हैं. ये कण सांस के साथ-साथ दिल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे लोगों, बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेहद खतरनाक हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Indore Bus Accident: सुबह-सुबह इंदौर में तीन लोगों की मौत, खाई में बस गिरने से हुआ हादसा

ये भी पढ़ें: SIR का दूसरा चरण आज से होगा शुरू, 12 राज्यों के 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिल, 7 फरवरी को जारी होगी फाइनल लिस्ट

air pollution AQI Delhi Air Pollution
Advertisment