Indore Bus Accident: सुबह-सुबह इंदौर में तीन लोगों की मौत, खाई में बस गिरने से हुआ हादसा

Indore Bus Accident: मध्य प्रदेश में मंगलवार सुबह एक बस खाई में गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. 38 लोग इसमें घायल हो गए हैं. अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. उनकी पहचान की जा रही है.

Indore Bus Accident: मध्य प्रदेश में मंगलवार सुबह एक बस खाई में गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. 38 लोग इसमें घायल हो गए हैं. अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. उनकी पहचान की जा रही है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Indore Bus Accident in MP today 3 Killed News update in hindi

Indore Bus Accident

Indore Bus Accident: मध्य प्रदेश में सुबह-सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें तीन महिलाएं हैं. 38 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने हादसे और मृतकों की पुष्टि की है. घटना प्रदेश के इंदौर जिले की है. 

Advertisment

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक यांगचेन डोलकर भूटिया ने बताया कि घटना सिमरोल थाना क्षेत्र के भेरू घाट की है. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों में दो महिलाएं हैं. वे बस में आगे बैठी थीं. मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. उनकी पहचान की जा रही है.

38 लोगों को बचाया गया

भूटिया ने बताया कि बस में 38 यात्री फंस गए थे. पुलिस और प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. वे घायल हैं. उन्हें जिले के विभिन्न अस्पताल में पहुंचाया गया है. हादसे के असल कारणों की जांच की जा रही है. 

जानें क्या बोले कलेक्टर

जिला कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि हादसा दुर्भाग्यपूर्ण हैं. बस ओंकारेश्वर से इंदौर जा रही थी, इसी दौरान ये हादसा हुआ. हादसे के कारणों की तलाश की जा रही है. हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या ड्राइवर नशे में था. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजा दिया है. घायलों का इलाज हो रहा है. 

हादसे वाले इलाके से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ये कहता हुआ सुनाई पड़ रहा है कि बस का ड्राइवर नशे में था. उसके नशे में होने की वजह से ही ये हादसा हुआ है. 

इंदौर जा रही थी बस

जीवित बचे एक व्यक्ति का कहना है कि नवल सिंह चौहान ने बताया कि बस ओंकारेंश्वर से इंदौर के लिए रवाना हुई थी. हम इस दौरान, एक ढाबे पर रुके, हमने खाना खाया और थोड़ी दूर की दोबारा चले थे कि बस खाई में गिर गई. 

MP bus accident
Advertisment