/newsnation/media/media_files/2024/12/15/nJozEszSwFFIadAaZhJZ.jpg)
ravi kishan (social media)
गोरखपुर के सांसद रवि किशन को जान मारने की धमकी देने वाला आरोपी अजय कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे पंजाब के लुधियाना से पकड़ा गया है. आरोपी ने 30 अक्टूबर को सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फोन करके धमकी दी थी. इसमें उसने कहा था कि बिहार आते ही उन्हें गोली मार दी जाएगी. जांच में सामने आया है कि आरोपी नशेल की हालत मे था. उसने अपना पता बिहार का बताया था. पुलिस जांच में उसकी पहचान लुधियाना के फतेहगढ़ मोहल्ला बग्गा कला निवासी के रूप में सामने आई है. आरोपी को गोरखपुर अदालत में पेश किया गया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
आरोपी ने पूछताछ में जानकारी दी कि वह नशे में था. उसे अपनी गलती का एहसास है. उसने माफी की भी मांग की है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं आरोपी के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं थी.
सर्विलांस और मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और मोबाइल लोकेशन के माध्यम से आरोपी को पकड़ा है. पंजाब के लुधियाना से उसे दबोचा गया. आरोपी के पास से धमकी में उपयोग किया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में सामने आया कि उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है. पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसने इस तर की हरकत किसी व्यक्तिगत रंजिश से की थी या किसी के इशारे पर.
बिहार से किसी तरह का लेनादेना नहीं
पुलिस के अनुसार, आरोपी को रविवार को पकड़ा गया. उसको अब जेल भेज दिया गया है. आगे अब उससे पूछताछ जारी है. गोरखपुर के थाना रामगढ़ ताल पुलिस ने कार्रवाई की है. इस बीच आरोपी ने कहा- वह नशे में था. उससे गलती हो गई. आरोपी का बिहार से किसी तरह का लेनादेना नहीं है. आरोपी अजय यादव लुधियाना (पंजाब) के फतेहगढ़ मोहल्ला, बग्गा कला का निवासी है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us