Shashi Tharoor: शशि थरूर एक बार फिर से राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गए हैं. इसकी वजह खुद थरूर का एक लेख है. दरअसल, 31 अक्टूबर को एक मीडिया वेबसाइट ने एक लेख छापा था, जिसे खुद थरूर ने ही लिखा था. थरूर ने अपने लेख में वंशवाद राजनीति को टारगेट किया है. अपने लेख में थरूर ने विस्तार से बताया है कि कैसे वंशवाद से प्रेरित राजनीतिक शासन की गुणवत्ता को कमजोर कर देती है.
थरूर की इस टिप्पणी को भाजपा ने लपक लिया, जिससे बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. थरूर ने भारत के भाई-भतीजावाद और छोटा भाई-भतीजावाद पर सीधा हमला किया है. शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस ने भी आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने अब इस पर निशाना साधा है. 
क्या बोले कांग्रेस सांसद उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज ने मामले से जुड़े एक सवाल पर कहा कि वंशवादी दृष्टिकोण सिर्प राजनीति तक ही सीमित नहीं है. ये भारत के हर एक क्षेत्र में फैला हुआ है. डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है. व्यापारी का बेटा व्यापारी बनता है. राजनीति में भी ऐसा ही है. वहीं, अगर किसी राजनेता की आपराधिक पृष्ठभूमि है तो हमारे समाज की ये सच्चाई है. चुनाव टिकट अक्सर जाति और परिवार के आधार पर बांटे जाते हैं. उन्होंने इसके कई सारे उदाहरण भी दिए, जिसमें ममता बनर्जी, नायडू परिवार, डीएमके, मायावती आदि के नाम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि नुकसान सिर्फ परिवारों तक ही सीमित रहते हैं. 
प्रमोद तिवारी ने भी कांग्रेस का किया बचाव
कांग्रेस सासंद प्रमोद तिवारी ने भी गांधी परिवार का बचाव किया. उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू इस देश के सबसे योग्य प्रधानमंत्री थे. अपने प्राणों की आहुति देकर इंदिरा गांधी ने खुद को साबित किया. राजीव गांधी ने भी अपने प्राणों की आहूति दी और इस देश की सेवा की. इसलिए अगर कोई गांधी परिवार को राजवंश कहता है तो आप बताएं किस परिवार ने देश के लिए इतना त्याग और समर्पण किया. क्या किसी और परिवार में इतनी क्षमता थी. 
Shashi Tharoor: शशि थरूर ने वंशवाद राजनीति के नुकसान गिनाए तो भड़क गई कांग्रेस, इस तरह से नेताओं ने किया गांधी परिवार का बचाव
Shashi Tharoor: कांग्रेस सासंद शशि थरूर ने हाल ही में अपने एक लेख के जरिए वंशवाद राजनीति पर निशाना साधा और उसके नुकसान गिनाए. इस पर कांग्रेस सांसद भड़क गए.
Shashi Tharoor: कांग्रेस सासंद शशि थरूर ने हाल ही में अपने एक लेख के जरिए वंशवाद राजनीति पर निशाना साधा और उसके नुकसान गिनाए. इस पर कांग्रेस सांसद भड़क गए.
Shashi Tharoor: (x@ShashiTharoor)
Shashi Tharoor: शशि थरूर एक बार फिर से राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गए हैं. इसकी वजह खुद थरूर का एक लेख है. दरअसल, 31 अक्टूबर को एक मीडिया वेबसाइट ने एक लेख छापा था, जिसे खुद थरूर ने ही लिखा था. थरूर ने अपने लेख में वंशवाद राजनीति को टारगेट किया है. अपने लेख में थरूर ने विस्तार से बताया है कि कैसे वंशवाद से प्रेरित राजनीतिक शासन की गुणवत्ता को कमजोर कर देती है.
थरूर की इस टिप्पणी को भाजपा ने लपक लिया, जिससे बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. थरूर ने भारत के भाई-भतीजावाद और छोटा भाई-भतीजावाद पर सीधा हमला किया है. शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस ने भी आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने अब इस पर निशाना साधा है.
क्या बोले कांग्रेस सांसद उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज ने मामले से जुड़े एक सवाल पर कहा कि वंशवादी दृष्टिकोण सिर्प राजनीति तक ही सीमित नहीं है. ये भारत के हर एक क्षेत्र में फैला हुआ है. डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है. व्यापारी का बेटा व्यापारी बनता है. राजनीति में भी ऐसा ही है. वहीं, अगर किसी राजनेता की आपराधिक पृष्ठभूमि है तो हमारे समाज की ये सच्चाई है. चुनाव टिकट अक्सर जाति और परिवार के आधार पर बांटे जाते हैं. उन्होंने इसके कई सारे उदाहरण भी दिए, जिसमें ममता बनर्जी, नायडू परिवार, डीएमके, मायावती आदि के नाम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि नुकसान सिर्फ परिवारों तक ही सीमित रहते हैं.
प्रमोद तिवारी ने भी कांग्रेस का किया बचाव
कांग्रेस सासंद प्रमोद तिवारी ने भी गांधी परिवार का बचाव किया. उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू इस देश के सबसे योग्य प्रधानमंत्री थे. अपने प्राणों की आहुति देकर इंदिरा गांधी ने खुद को साबित किया. राजीव गांधी ने भी अपने प्राणों की आहूति दी और इस देश की सेवा की. इसलिए अगर कोई गांधी परिवार को राजवंश कहता है तो आप बताएं किस परिवार ने देश के लिए इतना त्याग और समर्पण किया. क्या किसी और परिवार में इतनी क्षमता थी.