/newsnation/media/media_files/2025/11/25/pm-modi-kurukshetra-visit-on-special-programme-350th-shaheedi-diwas-of-sri-guru-tegh-bahadur-2025-11-25-18-15-19.png)
PM Modi Kurukshetra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से सीधे कुरुक्षेत्र पहुंचे. यहां वे सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. खास अवसर पर उन्होंने एक खास सिक्का और एक स्टाम्प जारी किया. उनके साथ इस दौरान, हरियाण के मुख्यमंत्री नायब सिंह भी उपस्थित थे.
#WATCH | Kurukshetra, Haryana | Prime Minister Narendra Modi and Haryana CM Nayab Singh Saini release a special Coin and Commemorative stamp marking the 350th Shaheedi Diwas of Sri Guru Tegh Bahadur Ji, the revered ninth Sikh Guru.
— ANI (@ANI) November 25, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/gok6E9rz8J
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि पांच-छह साल पहले एक अनोखा इस्तेफाक हुआ. नौ नवंबर 2019 को जब मैं करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए डेरा बाबा नानक में था, उस दिन सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर पर फैसला सुनाया था. मैंने प्रार्थना की थी कि राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो जाए. लाखों राम भक्तों की उम्मीदें पूरी हों और हम सब की प्रार्थनाएं पूरीं हुईं. देश की सर्वोच्च अदालत ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया.
#WATCH | Kurukshetra, Haryana | PM Modi says, "Five or six years ago, another remarkable coincidence occurred. In 2019, on November 9th, when the Supreme Court's decision on the Ram Temple was announced, I was in Dera Baba Nanak for the inauguration of the Kartarpur Corridor. I… pic.twitter.com/whW0mMLjKj
— ANI (@ANI) November 25, 2025
सुबह रामायण की नगरी में था, शाम को गीता की नगरी में
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की विरासत का आज एक अद्भुत संगम है. मैं सुबह रामायण की नगरी अयोध्या में था और अब गीता की नगरी कुरुक्षेत्र में हूं. हम सभी यहां गुरु तेग बहादुर जी को उनके 350वें शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि देने आया हूं. मैं कार्यक्रम में मौजूद हमारे सभी संतों और सम्मानित संगत को आदर पूर्वक नमन करता हूं.
#WATCH | Kurukshetra, Haryana | Speaking at the 350th Shaheedi Diwas of Sri Guru Tegh Bahadur Ji, Prime Minister Narendra Modi says, "Today is a wonderful confluence of India's heritage. This morning, I was in Ayodhya, the city of Ramayana and now I am here in Kurukshetra, the… pic.twitter.com/ztdCntv9JD
— ANI (@ANI) November 25, 2025
सिख परंपरा का अहम केंद्र रहा है कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि
पीएम ने कार्यक्रम में आगे कहा कि इसी धरती पर खड़े होकर भगवान कृष्ण ने सत्य और न्याय की रक्षा को सबसे बड़ा धर्म कहा था. गुरु तेग बहादुर जी ने भी न्याय, सत्य और आस्था की रक्षा को अपना सबसे बड़ा धर्म माना था. भारत सरकार को खास मौके पर गुरु तेग बहादुर जी के चरणों में एक यादगार स्टैंप और एक खास सिक्का समर्पित करने का सौभाग्य मिला. हमारी सरकार ऐसे ही गुरु परंपरा की सेवा करती रही है, यही मेरी कामना है. कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि सिख परंपरा का अहम केंद्र रहा है. इस भूमि का सौभाग्य देखिए कि सिख परंपरा के करीब सभी गुरु अपनी यात्रा के दौरान यहां आए.
#WATCH | Kurukshetra, Haryana | PM Modi says, "Today, when the Dharma Dhwaja has been hoisted in Ayodhya, I have the opportunity to seek blessings from the Sikh community. Just a short while ago, the Panchjanya Memorial was also inaugurated on the land of Kurukshetra. Standing on… pic.twitter.com/jn62pK0AJC
— ANI (@ANI) November 25, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us