PM Modi Kurukshetra Visit: ‘जब मैं डेरा बाबा नानक में था, उस दिन राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया’, कुरुक्षेत्र में बोले पीएम मोदी

PM Modi Kurukshetra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गीता नगरी कुरुक्षेत्र में हैं. इस दौरान, उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर पोस्टल स्टैंप और सिक्का जारी किया. पीएम मोदी ने इस दौरान, कार्यक्रम को संबोधित भी किया. पढ़ें पूरी खबर...

PM Modi Kurukshetra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गीता नगरी कुरुक्षेत्र में हैं. इस दौरान, उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर पोस्टल स्टैंप और सिक्का जारी किया. पीएम मोदी ने इस दौरान, कार्यक्रम को संबोधित भी किया. पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi Kurukshetra Visit on special programme 350th Shaheedi Diwas of Sri Guru Tegh Bahadur

PM Modi Kurukshetra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से सीधे कुरुक्षेत्र पहुंचे. यहां वे सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. खास अवसर पर उन्होंने एक खास सिक्का और एक स्टाम्प जारी किया. उनके साथ इस दौरान, हरियाण के मुख्यमंत्री नायब सिंह भी उपस्थित थे. 

Advertisment

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि पांच-छह साल पहले एक अनोखा इस्तेफाक हुआ. नौ नवंबर 2019 को जब मैं करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए डेरा बाबा नानक में था, उस दिन सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर पर फैसला सुनाया था. मैंने प्रार्थना की थी कि राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो जाए. लाखों राम भक्तों की उम्मीदें पूरी हों और हम सब की प्रार्थनाएं पूरीं हुईं. देश की सर्वोच्च अदालत ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया. 

सुबह रामायण की नगरी में था, शाम को गीता की नगरी में

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की विरासत का आज एक अद्भुत संगम है. मैं सुबह रामायण की नगरी अयोध्या में था और अब गीता की नगरी कुरुक्षेत्र में हूं. हम सभी यहां गुरु तेग बहादुर जी को उनके 350वें शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि देने आया हूं. मैं कार्यक्रम में मौजूद हमारे सभी संतों और सम्मानित संगत को आदर पूर्वक नमन करता हूं. 

सिख परंपरा का अहम केंद्र रहा है कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि 

पीएम ने कार्यक्रम में आगे कहा कि इसी धरती पर खड़े होकर भगवान कृष्ण ने सत्य और न्याय की रक्षा को सबसे बड़ा धर्म कहा था. गुरु तेग बहादुर जी ने भी न्याय, सत्य और आस्था की रक्षा को अपना सबसे बड़ा धर्म माना था. भारत सरकार को खास मौके पर गुरु तेग बहादुर जी के चरणों में एक यादगार स्टैंप और एक खास सिक्का समर्पित करने का सौभाग्य मिला. हमारी सरकार ऐसे ही गुरु परंपरा की सेवा करती रही है, यही मेरी कामना है. कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि सिख परंपरा का अहम केंद्र रहा है. इस भूमि का सौभाग्य देखिए कि सिख परंपरा के करीब सभी गुरु अपनी यात्रा के दौरान यहां आए. 

PM modi
Advertisment