Haryana News: हरियाणा में ईद-उल-फितर के त्यौहार को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा फैसला सुनाया है. उन्होंने इस वर्ष प्रदेश में छुट्टी की घोषणा को रद्द कर दिया है. सीएम ने घोषणा की है कि आगामी 31 मार्च को राजपत्रित अवकाश के बजाय अनुसूची-2 के अंतर्गत प्रतिबंधित अवकाश रहेगा. इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है.
यह भी पढ़ें: Haryana: कुरुक्षेत्र में कुंडीय यज्ञ के दौरान चली गोलियां, तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर
ये है मामला
प्रदेश सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 29 मार्च को शनिवार और 30 मार्च को रविवार है, जबकि 31 मार्च वित्त वर्ष 2024-25 का समापन दिवस है. 31 मार्च सोमवार को ईद का पूरे हरियाणा में अवकाश नहीं होगा. हालांकि, इससे पहले सरकार की ओर से वीरवार सुबह छुट्टी की घोषणा की गई थी. हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी किए गए इस नोटिफिकेशन में वित्त वर्ष 2024-25 का हवाला देते हुए कहा गया है कि इस साल ईद की छुट्टी विकल्प के तौर पर दी जाएगी. सरकार चाहती है कि वित्त वर्ष के अंत में सभी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन बिना की समस्या के पूर्ण हो सकें.
यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में JJP नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या, पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम
ये दरगाह हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल
बता दें कि कैथल में एक ऐसी दरगाह है जो हिंद-मुस्लिम की एकता की मिसाल है. बात कर रहे हैं जवाहर पार्क स्थित बाबा शाह कमाल लाल दयाल की दरगाह की, जहां हर वर्ष की भांति इस बार भी तीन दिवसीय तीन दिवसीय उर्स ए बाबा शाह कमाल कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू होगा. यह आगामी 30 मार्च तक जारी रहेगा. इस मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु इस पावन अवसर पर बाबा की मजार पर हाजिरी लगाने पहुंचेंगे. यह उर्स मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता की जीवंत मिसाल भी है.
यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में आएगी जमीनी विवाद में कमी, लागू हुआ नया नियम, विधानसभा से विधेयक पारित
यह भी पढ़ें: Haryana: चरखी दादरी में घर में मिला महिला और युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी, पति दूसरे कमरे में सो रहा था