Haryana News: हरियाणा में JJP नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या, पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में जजपा नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को उन्हीं के एक पड़ोसी ने अंजाम दिया. आरोपी ने शुक्रवार शाम किसी बात को लेकर मिन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी.

author-image
Suhel Khan
New Update
JJP Leader Ravindra Minna

पानीपत में जजपा नेता की गोली मारकर हत्या Photograph: (Social Media)

JJP leader Ravindra Minna Murder: हरियाणा में पानीपत में शुक्रवार शाम जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि उनके पड़ोसी ने ही वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक, जजपा के युवा नेता रविंद्र उर्फ मीना को शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे उनके पड़ोसी ने गोली मार दी. उनके साथ ही आरोपी ने दो अन्य लोगों को भी गोली मारकर घायल कर दिया. जिन्हें जीटी रोड स्थित सिवह के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

प्राथमिक जांच में पता चला है कि मिन्ना की साली और उसके पति के बीच  किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी. जिसके चलते पूरी वारदात को अंजाम दिया गया. बता दें कि रविंद्र मिन्ना सोनीपत के जागसी गांव के रहने वाले थे. आरोपी भी उन्हीं के गांव जागसी का रहने वाला बताया जा रहा है. जो पानीपत के विकास नगर में रविंद्र मिन्ना की ही गली में ही रहता है.

क्या है विवाद की पूरी वजह

बता दें कि सोनीपत के जागसी गांव के रहने वाले रविंद्र उर्फ मीना (32) पानीपत के नेशनल फर्टीलाइजर लिमिटेड स्थित विकास नगर की गली नंबर दो में रहते थे. शुक्रवार को वह अपने घर पर थे. परिजनों के मुताबिक, जागसी गांव का ही रणबीर, विनीत और विनय भी विकास नगर की दो नंबर गली में रहते हैं. रविंद्र की साली की शादी रणबीर के साले के साथ हुई है, दोनों के बीच कुछ दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.

परिजनों का कहना है कि रणबीर शाम के वक्त रविंद्र के पड़ोसी राजबीर के घर आया. जहां उसने पानी मांगा. तभी विपन भी वहां पहुंच गया. आरोप है कि रणबीर ने आते ही विनय के पेट में पिस्टल से गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही रविंद्र और विनीत वहां पहुंच गए. रविंद्र को देखते ही रणबीर ने उनके माथे में गोली मार दी. एक गोली विनीत के पेट में मारी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रणबीर मौके से फरार हो गया. परिजन तीनों घायलों को लेकर सिवाह के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने रविंद्र मिन्ना को मृत घोषित कर दिया.

जजपा ने विधानसभा चुनाव में दिया था टिकट

बता दें कि रविंद्र मिन्ना को विधानसभा चुनाव में जजपा ने पानीपत शहर सीट से टिकट दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने बीजेपी की रोहिता रेवड़ी को समर्थन दे दिया था और वे भाजपा में शामिल हो गए थे. लेकिन कुछ समय बाद ही रविंद्र मिन्ना बीजेपी छोड़ जजपा में आ गए थे.

Haryana News In Hindi JJP Haryana News Ravindra Minna Murder Ravindra Minna
      
Advertisment