Haryana: चरखी दादरी में घर में मिला महिला और युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी, पति दूसरे कमरे में सो रहा था

महिला का शव घर की छत पर और युवक का शव रसोईघर में मिला. अन्य कमरे में सास-ससुर घर में गहरी  नींद में ही सो रहे थे. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime

crime(social media)

हरियाणा में चरखी दादरी के गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक प्रेमी जोड़े का शव मिलने के बाद दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि महिला का शव घर की छत पर और युवक का शव रसोईघर में मिला. महिला का पति एक दूसरे कमरे में सो रहा था. सुबह के वक्त परिजनों के देखने पर मामले की सूचना पुलिस को मिली. एक कमरे में सास-ससुर घर में गहरी नींद में ही सो रहे थे. 

Advertisment

पुलिस ने जांच शुरू कर दी

बताया जा रहा है कि मृत महिला दादरी की निवासी है. वहीं युवक भिवानी के गांव ओबरा का रहने वाला है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. इसी के कारण मौत होने की वजह बताई जा रही है. इसकी सूचना मिलते ही बाढड़ा थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. उसने जांच शुरू कर दी. 

दोनों शव संदीप के घर पर पाए गए

पुलिस हत्या या आत्महत्या सहित कई एंगल पर जांच में जुटी है. पुलिस की जांच के अनुसार, मृत महिला मूल रूप से यूपी निवासी है. उसकी शादी दादरा में हुई. यह गांव के निवासी संदीप के साथ वर्ष 2016 में हुई थी. ये दोनों शव संदीप के घर पर पाए गए.  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. महिला शांति देवी (28) का शव छत पर मिला और युवक दीपक (23) का शव रसोईघर में मिला.

दीपक शादीशुदा नहीं था. पुलिस ने जांच में खाने के सामान के साथ टैबलेट के खाली पैकेट अपने पास रख लिए हैं. पुलिस का कहना है कि    मृ​तका का पति संदीप दूसरे कमरे में सो रहा था. बाहर से कुंडी लगी हुई थी. वहीं परिवार के दूसरे सदस्य घर में ही सो रहे थे. मृतका के पति ने बताया क उसे माता-पिता बीमार हैं. सभी घर पर मौजूद थे. मगर इसके बारे में कोई जानकारी नही मिली. 

Haryana Crime
      
Advertisment