Haryana: कुरुक्षेत्र में कुंडीय यज्ञ के दौरान चली गोलियां, तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर

कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में चल रहे 1000 कुंडीय यज्ञ आयोजन में बवाल मच गया. यज्ञ कार्यक्रम के आयोजक स्वामी हरिदास के निजी सुरक्षा कर्मियों पर तीन लोगों को गोली मारने का आरोप है. गोली लगने से घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इनमें से एक की हालत गंभीर. 

कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में चल रहे 1000 कुंडीय यज्ञ आयोजन में बवाल मच गया. यज्ञ कार्यक्रम के आयोजक स्वामी हरिदास के निजी सुरक्षा कर्मियों पर तीन लोगों को गोली मारने का आरोप है. गोली लगने से घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इनमें से एक की हालत गंभीर. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
haryana yagya

kundiya yagya (social media)

कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में जारी 1000 कुंडीय यज्ञ आयोजन को लेकर हिंसा देखी गई. यज्ञ कार्यक्रम के आयोजक हरि ओम दास के निजी सुरक्षा कर्मियों पर तीन लोगों को गोली मारने आरोप है. गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए. इस दौरान उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. एक हालत गंभीर बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महायज्ञ में शामिल होने आए कुछ युवकों ने बासी भोजन परोसे जाने को लेकर शिकायत की. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. इस दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि महायज्ञ के आयोजनकर्ता हरि ओम दास के सुरक्षाकर्मी ने गोली मार दी. इसमें तीन युवक घायल हो गए.

Advertisment

इस दौरान घायल आशीष तिवारी नामक युवक गंभीर हालत में लोकनायक जयप्रकाश सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.   इस घटना से नाराज एक जाति विशेष के लोगों ने महायज्ञ स्थल के बाहर कुरुक्षेत्र-कैथल रोड को जाम कर दिया. इसके बाद पत्थरबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शनकारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने सख्ती दिखाई. इसके साथ जाम खुलवाने का प्रयास किया. 

शां​ति बनाए रखने आह्वान किया

हिंसा के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था. उसने स्थिति को नियंत्रित करने प्रयास किया. यहां पर माहौल तनावपूर्ण है. पुलिस ने लोगों से शां​ति बनाए रखने आह्वान किया. घटना की जांच शुरू हो चुकी है. इस महायज्ञ की शुरुआत 18 मार्च से आरंभ हुई.  इसे 27 मार्च तक चलना था.

101 महायज्ञ का आयोजन कराया

इसके लिए 1008 कुंडीय यज्ञशालाएं को तैयार किया गया था. महायज्ञ में हर रोज 1,00,000 आहुतियां डाली. इस आयोजन को  हरि ओम दास के नेतृत्व में किया जा रहा हैं. इसे यज्ञ सम्राट के नाम से जाना जाता है. उन्होंने देशभर के 24 राज्यों में अब तक 101 महायज्ञ का आयोजन कराया. उनका संकल्प पूरे भारतवर्ष में 108 महायज्ञ कराने का है. कुरुक्षेत्र में 18 मार्च से  आरंभ है. महायज्ञ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, सीएम की पत्नी सुमन सैनी और पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा  जैसे कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. 

 

newsnation Haryana Newsnationlatestnews kurushetra
      
Advertisment