/newsnation/media/media_files/2025/02/10/IcloINywhkHaolnN0hBr.jpg)
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज Photograph: (X/@ians_india)
Haryana News: हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज अपने बयानों को लेकर फंस गए हैं. वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बयानबाजी कर मुश्किल में हैं. हरियाणा बीजेपी ने उनको कारण बताओ नोटिस थमाया, जिसका मंत्री अनिल विज को तीन दिनों के अंदर जवाब देना होगा. इस नोटिस में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने की चिंताओं का हवाला देते हुए अनिल विज से तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है.
जरूर पढ़ें: Gujarat News: रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर कुलदीप शर्मा को जेल, 41 साल बाद इस मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा
‘बयानबाजी पार्टी की नीति के खिलाफ’
हरियाणा बीजेपी की ओर से अनिल विज को जारी कारण बताओ नोटिस में लिखा गया, ‘आपने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं. यह गंभीर आरोप हैं, यह पार्टी की नीति और आतंरिक अनुशासन के खिलाफ हैं.’ अनिल विज की बयानबाजी को पार्टी के खिलाफ और उसकी छवि को खराब करने वाला बताया गया है.
यहां पढ़ें: विज को जारी हुआ नोटिस
Haryana: BJP has issued a show cause notice to Cabinet Minister Anil Vij for publicly criticizing the state party President and CM. The notice, sent by Haryana BJP chief Mohan Lal Badoli, asks for a response within three days, citing concerns over damage to the party’s image… pic.twitter.com/go6Ib83o86
— IANS (@ians_india) February 10, 2025
कारण बताओ नोटिस में आगे लिखा गया है कि अनिल विज ने उस वक्त बयानबाजी की जब पड़ौसी राज्य में चुनावों के लिए अभियान चला रही थी. चुनावी समय में, सम्मानित मंत्रीपद वहन करते हुए इस प्रकार की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा ये जानते हुए भी आपने बयान दिए.’ हरियाणा बीजेपी ने अनिल विज की बयानबाजी को अस्वीकार्य कदम बताया.
जरूर पढ़ें: MLA बनने की चाह में नौकरी से हुए सस्पेंड, अब चुनाव भी हारे कांस्टेबल पंकज, पा सके महज इतने वोट