दिव्यांगों को पेंशन से लेकर खाटू श्याम पूजास्थल बोर्ड की स्थापना तक, जानिए- नायब सरकार के 5 बड़े फैसले

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं. इनमें दिव्यांगों को पेशन और एकमुश्त निपटान योजना समेत कई अन्य फैसले शामिल हैं.

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं. इनमें दिव्यांगों को पेशन और एकमुश्त निपटान योजना समेत कई अन्य फैसले शामिल हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Haryana News

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी Photograph: (News Nation)

Haryana News: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने जनहित में कई अहम फैसले लिए हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में इन फैसलों पर मोहर लगी. इनमें दिव्यांगों को पेंशन, छोटे व्यापारियों के लिए एकमुश्त निपटान योजना, प्रदूषण मुक्त हरियाणा और खाटू श्याम पूजास्थल बोर्ड स्थापना समेत कई अन्य फैसले शामिल हैं. ऐसे में नायब सरकार की ओर से लिए गए 5 बड़े फैसलों के बारे में आइए जानते हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Israel Hamas: कैदियों की अदला-बदली जारी, अब हमास ने बताए चार इजरायली बंधकों के नाम, शनिवार को करेगा रिहा

1- दिव्यांगों को मिलेगी पेंशन

नायब सरकार ने दिव्यांगों के लिए बड़ा फैसला लिया है. मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा दिव्यांग पेंशन नियमों में संशोधन को मंजूरी दी गई है. हरियाणा में अब 10 और अन्य श्रेणियों को पेंशन मिलेगी. इसके तहत प्रदेश के 32 हजार दिव्यांग लाभान्वित होंगे.

2- एकमुश्त निपटान योजना

नायब सरकार ने अपने संकल्प पत्र के एक और वादे को पूरा किया है. छोटे व्यापारियों को राहत देने के लिए मंत्रिमंडल ने हरियाणा एकमुश्त निपटान योजना 2025 को मंदूरी दी गई है. इस स्कीम से 2 लाख से अधिक करदाताओं को लाभ मिलेगा.

जरूर पढ़ें: जगनमोहन रेड्डी की YSR कांग्रेस को झटका, सांसद विजयसाई रेड्डी का राजनीति से संन्यास, राज्यसभा से देंगे इस्तीफा

3- प्रदूषण मुक्त हरियाणा

नायब सरकार ने हरियाणा को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में भी अहम फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने 2030 तक हरियाणा को प्रदूषण मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए मंत्रिमंडल ने हरियाणा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए हरियाणा क्लीन एयर प्रोजेक्ट की डीपीआर को मंजूरी दी है.

4- पूर्व कर्मचारियों के हित में फैसला

हरियाणा सरकार ने पूर्व कर्मचारियों के हित में भी अहम फैसला लिया है. नायब सरकार ने कॉन्फेड, हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड (HML), हथकरघा और निर्यात निगम के पूर्व कर्मचारियों को राहत दी है. सरकार ने उन पूर्व कर्मचारियों से वसूली योग्य राशि माफ करने का निर्णय लिया है, जिन्होंने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत लाभ प्राप्त किया था.

जरूर पढ़ें: Pakistan से आई दुखद खबर, कराची जेल में भारतीय मछुआरे की मौत, सजा पूरी होने के बाद भी नहीं किया था रिहा

5- खाटू श्याम पूजास्थल बोर्ड स्थापना

इनके अलावा सैनी सरकार ने बाबा श्री खाटू श्याम चुलकाना धाम पूजास्थल बोर्ड की स्थापना करने का फैसला भी लिया है. मंत्रिमंडल ने हरियाणा बाबा श्री खाटू श्याम पूजास्थल विधेयक-2025 के मसौदे को मंजूरी दी. इस विधेयक का मकसद तीर्थयात्रियों/श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और तीर्थस्थल की परिसंपत्तियों का बेहतर प्रबंधन करना है.

जरूर पढ़ें: Indian Navy को बड़ी कामयाबी, DRDO संग किया स्वदेशी एयर ड्रॉपेबल कंटेनर का सफल परीक्षण, जानिए कैसे बढ़ाएगा ताकत

Haryana Haryana News nayab-singh-saini haryana news today Haryana News In Hindi CM Nayab Singh Saini state News in Hindi Haryana news Update Haryana CM Nayab Singh Saini
      
Advertisment