Faridabad Road Accident: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एनआईटी क्षेत्र में चार नंबर चौक के पास एक अनियंत्रित कार सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई. हादसा राजा चौक के पास उस समय हुआ, जब मुल्ला होटल की तरफ से आ रही कार अचानक बैलेंस खो बैठी. इसके बाद सीधे डिवाइडर पर चढ़कर बिजली के खंभे से टकरा गई.
अनियंत्रित हुई कार
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक कार को एक महिला चला रही थी, कार की स्पीड काफी तेज थी. राजा चौक के पास पहुंचते ही वह कार को नियंत्रित नहीं कर पाई और हादसा हो गया. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई. मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत महिला को कार से बाहर निकाला और सुरक्षित जगह ले जाकर बिठा दिए.
यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में आएगी जमीनी विवाद में कमी, लागू हुआ नया नियम, विधानसभा से विधेयक पारित
क्या बोले मौके पर मौजूद लोग
इस हादसे के बारे में प्रत्यक्षदर्शी सुमित ने कहा, "हादसे के बाद महिला बुरी तरह घबरा गई थी. स्थानीय लोगों की मदद से कार को भी डिवाइडर से हटाकर सड़क किनारे कर दिया गया."
यह भी पढ़ें: Haryana: चरखी दादरी में घर में मिला महिला और युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी, पति दूसरे कमरे में सो रहा था
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार
कार चालक महिला डबुआ कॉलोनी की रहने वाली है. वो किसी काम से मुल्ला होटल की ओर गई थी. हादसा तब हुआ जब वह अपने घर लौट रही थी. दुर्घटना में कार को भारी नुकसान पहुंचा है. साथ ही कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. फिलहाल महिला सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें: Haryana Bribe Case: पलवल में रिश्वतखोरी करते रंगे हाथों पकड़ी गई महिला ASI, ये है पूरा मामला
यह भी पढ़ें: Haryana Civic Elections: हरियाणा में निकाय चुनावों के लिए वोटिंग जारी, भाजपा-कांग्रेस की साख दांव पर