Haryana Bribe Case: पलवल में रिश्वतखोरी करते रंगे हाथों पकड़ी गई महिला ASI, ये है पूरा मामला

Palwal News: हरियाणा के फरीदाबाद से सटे पलवल में एक महिला एएसआई को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उसने दहेज के केस से नाम हटाने के एवज में रुपयों की डिमांड की थी. विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों महिला को पकड़ा है.

Palwal News: हरियाणा के फरीदाबाद से सटे पलवल में एक महिला एएसआई को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उसने दहेज के केस से नाम हटाने के एवज में रुपयों की डिमांड की थी. विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों महिला को पकड़ा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Haryana Vigilance action

Palwal woman asi taking bribe (Demo Pic) Photograph: (Social)

Haryana Crime News: दिल्ली से सटे हरियाणा के पलवल से एक रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. यहां विजिलेंस की टीम ने एक महिला थाने में तैनात एएसआई को 20 हजार की रिश्वतखोरी करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि महिला एएसआई दहेज के मामले में आरोपियों के नाम निकालने की एवज में यह डिमांड कर रही थी. फिलहाल, आरोपी एएसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले को लेकर कमरावली गांव के सरपंच प्रतिनिधि मनोज बैंसला का बयान सामने आया. उन्होंने बताया कि हिसार के रहने वाले उसके साथी सरपंच बनवारी के साले रोहतास ने होडल की रहने वाली एक युवती से लव मैरिज की थी. इसके बाद साल 2024 में शादी के बाद युवती ने रोहतास के खिलाफ महिला थाना पलवल में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में रोहतास ही नहीं बल्कि उसके माता-पिता, भाई-बहन समेत अन्य भी नामजद थे.

यह भी पढ़ें: Haryana News: बारात में उड़ाए जा रहे नोट उठाने दौड़ा 14 साल का किशोर, करंट से जिंदा जला, मौत

एक लाख की रखी डिमांड

महिला थाने में तैनात एएसआई जगवती को इस मामले में जांच अधिकारी को जिम्मा सौंपा गया था. रोहताश उसके दोस्त बनवारी का साला था, इसलिए उसने इस मामले में उनकी पैरवी की. मनोज बैंसला के अनुसार, जब वह रोहतास के परिवार की पैरवी करने महिला थाना गए तो एएसआई जगवती ने रोहताश को छोड़कर अन्य लोगों के नाम इस मुकदमे से निकलवाने की एवज में एक लाख रुपए की डिमांड रखी. इसके बाद उसने यह रुपये बीती 13 फरवरी को जगवती को दे दिए, लेकिन जगवती का इतने से भी नहीं भरा और उसने 50 हजार रुपयों की और मांग रख दी.

यह भी पढ़ें: Haryana News: पुलिसिया टशन के चक्कर में युवक के गये 35 हजार, ये है पूरा मामला

परेशान होकर विजिलेंस से किया संपर्क

दहेज मामले को लेकर एएसआई जगवती ने आरोपियों के नाम निकालने के एवज में महिला थाना प्रभारी के नाम पर इन रुपयों की मांग की. जगवती की बार-बार रुपयों की डिमांड से परेशान होकर उसने विजिलेंस से संपर्क साधा. इसके बाद जगवती को शुक्रवार को 20 हजार रुपये देने की बात तय हुई. उसने शहर के रसूलपुर चौक पर जगवती को 20 हजार दे दिए और विजिलेंस टीम को इशारा कर दिया. वहीं जगवती को विजिलेंस टीम की भनक लग गई और उसने अपनी कार को अलावलपुर चौक की तरफ दौड़ा दिया. टीम ने घेराबंदी कर जगवती को अलावलपुर चौक से 20 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष के चयन पर सियासत गर्म, अनिल विज और आदित्य चौटाला का कांग्रेस पर निशाना

यह भी पढ़ें: Faridabad news: अयोध्या के राम मंदिर पर करने वाला था हमला, ISI से जुड़े शख्‍स को पुल‍िस ने पकड़ा

Haryana News In Hindi haryana crime news palwal crime news palwal local news state news palwal State News Hindi Latest State News
      
Advertisment