/newsnation/media/media_files/2025/03/07/PgsLWsUcZ3GOnuB8GhV7.jpg)
Sonipat teen died due current(representative image) Photograph: (Social)
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में एक शादी समारोह के बीच एक दुखद हादसा हो गया. यहां बीते गुरुवार की रात बारात में उड़ाए जा रहे नोट उठाने के लिए दौड़े एक 14 साल के बच्चे की करंट लगकर जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई. पूरा मामला गांव ताजपुर के एक फार्म हाउस का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष के चयन पर सियासत गर्म, अनिल विज और आदित्य चौटाला का कांग्रेस पर निशाना
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक आठवीं कक्षा के 14 वर्षीय हिमांशु का परिवार बेहद ही गरीब है और उसके माता पिता मजदूरी करते हैं. शादी के बीच जैसे ही यह दुखद घटना घटी तो शादी के इस जश्न के बीच मातम पसर गया. पुलिस को हादसे की जानकारी जैसे ही मिली तो तुरंत टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया और गंभीरता से मामले की जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: Haryana News: पुलिसिया टशन के चक्कर में युवक के गये 35 हजार, ये है पूरा मामला
अधिकारी का आया बयान
इस दुर्घटना को लेकर जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सतीश का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गांव ताजपुर में त्यागी फार्म हाउस है और वहां एक बारात आई हुई थी. इस दौरान यहां बच्चे भी नाच-गाना देखने पहुंचे हुए थे. इसी बीच बारातियों ने नोट उड़ाना शुरू कर दिया. ये सब देख मासूम हिमांशु इन नोटों को उठाने के लिए छत पर जाने लगा, लेकिन बीच में वह तारों की चपेट में आ गया और उसकी करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. हिमांशु के परिजनों के बयान पर मुदकमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Haryana News: डाकघर कर्मी से लूट की कोशिश, पुलिस ने अरेस्ट किए तीन आरोपी, फिर सरे बाजार पैदल घुमाया
यह भी पढ़ें: Delhi IFS Officer Suicide Case: दिल्ली में IFS अधिकारी ने किया सुसाइड, बिल्डिंग से कूदकर दी जान