Faridabad news: अयोध्या के राम मंदिर पर करने वाला था हमला, ISI से जुड़े शख्‍स को पुल‍िस ने पकड़ा

गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने संयुक्त अभियान चलाकर आतंकी अब्दुल रहमान को पकड़ा. यह ISI के ISKP मॉड्यूल से संबंधित था. अब्दुल अयोध्या के राम मंदिर पर हमले की साजिश बना रहा था. उसे पासे से दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं. 

गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने संयुक्त अभियान चलाकर आतंकी अब्दुल रहमान को पकड़ा. यह ISI के ISKP मॉड्यूल से संबंधित था. अब्दुल अयोध्या के राम मंदिर पर हमले की साजिश बना रहा था. उसे पासे से दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Ram Mandir

ayodhya mandir

गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) और फरीदाबाद स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर एक  युवक को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अब्दुल रहमान (19) पुत्र अबूकर के रूप में सामने आई है. युवक उत्तर प्रदेश के फैजाबाद (अयोध्या) का रहने वाला है. उसे फरीदाबाद से पकड़ा गया है. यहां पर वह आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा था. उसके पासे दो हैंड ग्रेनेड मिले हैं. इन्हें सुरक्षा एजेंसियों ने निष्क्रिय कर दिया है. 

Advertisment

राम मंदिर को निशाने की कोशिश  

मीडिया​ रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार संदिग्ध अब्दुल रहमान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर काम कर रहा था. उसकी योजना अयोध्या के राम मंदिर पर हमले करने की थी. जांच में सामने आया है कि रहमान कई कट्टरपंथी जमातों से संबंधित था. वह फैजाबाद में मटन शॉप को चलाता था. इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि राममंदिर निर्माण के बाद पाकिस्तान ISI मंदिर पर हमले की योजना बना रहा है. 

ऐसे पकड़ा गया संदिग्ध 

जांच में सामने आया है कि फैजाबाद से ट्रेन पकड़कर अब्दुल रहमान पहले फरीदाबाद पहुंचा था. यहां से उसे एक हैंडलर ने हैंड ग्रेनेड सौंपे. ऐसी योजना थी कि वह वापस ट्रेन से आयोध्या पहुंचे. यहां पर वह तुरंत हमला करे. लेकिन ऐसा करने से पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने युवक को पकड़ लिया. इस दौरान एजेंसियां लगातार उस पर निगाह बनाए हुए थीं.  

साजिश में कौन-कौन शामिल  

अब्दुल रहमान से पूछताछ हो रही है. हरियाणा पुलिस के साथ केंद्रीय एजेंसियां गहन पूछताछ में लगी हुई हैं. उसके मोबाइल और अन्य चीजें बरामद की गई हैं. इसकी गहन जांच हो रही है. उसके बाकी नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में लगी हैं कि इस साजिश में और कौन—कौन शामिल थे. देश में उसका साथ देने वालों में और कौन—कौन मौजूद हैं.

हैंड ग्रेनेड बरामद हुए

सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, अब्दुल रहमान ISI के ISKP (इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस) मॉड्यूल से संबंधित था. ऐसा माना जा रहा है कि इस मॉड्यूल में अब्दुल के साथ कई लोग हो सकते हैं. इनकी तलाश हो रही है. सेंट्रल एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, अब्दुल रहमान के पास से हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह हथियार स्मगलिंग के माध्यम से अब्दुल तक पहुंचाया गया हो. इसकी गहन जांच हो रही है. 

Ayodhya ram-mandir
      
Advertisment