/newsnation/media/media_files/2025/03/02/Hfy7TEv5v8xWp5MPI48t.jpg)
voting (file)
हरियाणा में आठ नगर निगम सहित 40 नगर निकायों के लिए सुबह से वोटिंग हो रही है. फरीदाबाद, हिसार, गुरुग्राम, रोहतक और करनाल में इस चुनाव को लेकर लोगों में अन्य क्षेत्रों की तुलना में ज्यादा उत्साह है. इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. शाम छह बजे तक मतदाता वोट डाल सकते हैं. इस चुनाव में इस बार 55 लाख से अधिक वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.
खट्टर ने की वोट डालने की अपील
केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोट डाला. वे दूसरे सबसे पहले मतदान करने वाले शख्स थे. मतदान के बाद उन्होंने वोटर्स से अपील की कि अधिक संख्या में वोटिंग करें. उन्होंने कहा कि हर वोट कीमती है और लोकतंत्र बचाने के लिए हर किसी को मतदान करना चाहिए.
VIDEO | Haryana Municipal Elections: Union Minister and Former CM of Haryana Manohar Lal Khattar (@mlkhattar) is in Karnal to cast his vote. Here's what he said:
— Press Trust of India (@PTI_News) March 2, 2025
"The local government is an important part in democracy. The BJP got successes in Lok Sabha and Vidhan Sabha… pic.twitter.com/P8rmJHFlep
हरियाणा में त्रिपल इंजन सरकार
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अनुसार, विधानसभा चुनाव की तरह ही भाजपा निगर निगमों में भारी जीत हासिल करेगी. प्रदेश में त्रिपल इंजन की सरकार होगी, जिसके बाद हरियाणा में विकास तीन गुना तेजी से होगा.
Chandigarh: Regarding the Haryana municipal election, Chief Minister Nayab Singh Saini says, "I would like to say to the people that this is a government connected with the people. The small tasks that concern them, whether it's related to streets, drains, water, electricity,… pic.twitter.com/2NNJVPSFah
— IANS (@ians_india) March 1, 2025
अंबाला और गुरुग्राम में बीजेपी-कांग्रेस के बीच टक्कर
नगर निकाय चुनाव के परिणाम 12 मार्च को आएंगे. क्योंकि पानीपत नगर निगम में नौ मार्च को वोटिंग होगी. अधिकांश निकायों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. हालांकि, कुछ ही स्थानों पर मुकाबला त्रिकोणीय है. अंबाला और गुरुग्राम में मेयर पद के लिए भाजपा और कांग्रेस के अलावा कोई तीसरा प्रत्याशी है ही नहीं.
VIDEO | Haryana Municipal Elections: BJP Mayor candidate for Karnal Renu Bala says, "This is an important election, people need to elect the government of the city. Ward councillors, Mayor would be elected, people must vote."#HaryanaMunicipalElections#Karnalpic.twitter.com/lFHJbvP96F
— Press Trust of India (@PTI_News) March 2, 2025