Haryana Civic Elections: हरियाणा में निकाय चुनावों के लिए वोटिंग जारी, भाजपा-कांग्रेस की साख दांव पर

Haryana Nagar Nikay chunav 2025: हरियाणा में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. मतदाता शाम छह बजे तक अपना वोट डाल सकेंगे. अधिकांश निगमों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है.

Haryana Nagar Nikay chunav 2025: हरियाणा में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. मतदाता शाम छह बजे तक अपना वोट डाल सकेंगे. अधिकांश निगमों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
voting file

voting (file)

हरियाणा में आठ नगर निगम सहित 40 नगर निकायों के लिए सुबह से वोटिंग हो रही है. फरीदाबाद, हिसार, गुरुग्राम, रोहतक और करनाल में इस चुनाव को लेकर लोगों में अन्य क्षेत्रों की तुलना में ज्यादा उत्साह है. इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. शाम छह बजे तक मतदाता वोट डाल सकते हैं. इस चुनाव में इस बार 55 लाख से अधिक वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.

खट्टर ने की वोट डालने की अपील

Advertisment

केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोट डाला. वे दूसरे सबसे पहले मतदान करने वाले शख्स थे. मतदान के बाद उन्होंने वोटर्स से अपील की कि अधिक संख्या में वोटिंग करें. उन्होंने कहा कि हर वोट कीमती है और लोकतंत्र बचाने के लिए हर किसी को मतदान करना चाहिए. 

हरियाणा में त्रिपल इंजन सरकार

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अनुसार, विधानसभा चुनाव की तरह ही भाजपा निगर निगमों में भारी जीत हासिल करेगी. प्रदेश में त्रिपल इंजन की सरकार होगी, जिसके बाद हरियाणा में विकास तीन गुना तेजी से होगा.

अंबाला और गुरुग्राम में बीजेपी-कांग्रेस के बीच टक्कर  

नगर निकाय चुनाव के परिणाम 12 मार्च को आएंगे. क्योंकि पानीपत नगर निगम में नौ मार्च को वोटिंग होगी. अधिकांश निकायों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. हालांकि, कुछ ही स्थानों पर मुकाबला त्रिकोणीय है. अंबाला और गुरुग्राम में मेयर पद के लिए भाजपा और कांग्रेस के अलावा कोई तीसरा प्रत्याशी है ही नहीं. 

Haryana Elections Haryana
Advertisment