Gujarat News: गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पाटन जिले में एक दुखद हादसा हुआ है, जिसमें चार बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई. यह घटना चाणसमा तालुका के वडावली गांव के बाहरी इलाके में हुई. पता चला है कि ये सभी लोग झील किनारे बकरियां चरा रहे थे, इसी दौरान यहा हादसा हुआ. पुलिस ने हादसे को लेकर जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को गुजरात के पाटन जिले में एक झील में चार बच्चे और एक महिला डूब गए.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh को लेकर गलत सूचना फैलाना पड़ा भारी, यूपी सरकार ने 14 'X' अकाउंट के खिलाफ लिया एक्शन
जरूर पढ़ें: Aero India Show 2025: राजनाथ की साउथ सूडान-फिजी के रक्षा मंत्रियों के साथ बैठकें, इन मुद्दों पर हुई बातचीत
बकरी चराने वाले थे मृतक
एक रिपोर्ट के अनुसार, घटना को लेकर पाटन पुलिस कंट्रोल रूप के एक अधिकारी ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मृतक प्रथम दृष्टया बकरी चराने वाले थे. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण लोग दौड़कर घटनास्थल की ओर पहुंचे और फिर उन्होंने डूबने वाले लोगों को झील से बाहर निकाला. आनन-फानन में सभी अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया.
जरूर पढ़ें: UP News: किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर हमला, गंभीर रूप से घायल, महामंडेश्वर लक्ष्मी नारायण पर आरोप
कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब बकरियां झील के पास चर रही थीं, तब पांच लोगों में से एक फिसलकर झील में गिर गया. उसे बचाने के चक्कर में अन्य लोग भी झील में कूद गए, लेकिन वे भी पानी के तेज बहाव में फंस गए और फिर झील में डूब गए. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पॉस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
जरूर पढ़ें: Maharashtra News: मुंबई के कई इलाकों में अवैध बांग्लादेशियों की तलाश, पकड़ में आए 16 घुसपैठिए