/newsnation/media/media_files/2025/10/17/gujarat-new-minister-oath-ceremony-today-2025-10-17-08-23-41.jpg)
Gujarat CM (ANI)
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल का आज विस्तार होगा. सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा. दरअसल, एक दिन पहले मुख्यमंत्री पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. कहा जा रहा है कि 2027 विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा सरकार ने ये फैसला किया है. गांधीनगर के महात्मा मंदिर में कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसमें राज्यपाल आचार्य देवव्रत नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे.
Gujarat | All 16 ministers, except Chief Minister Bhupendra Patel, have resigned. They submitted their resignations to Chief Minister Patel ahead of the cabinet expansion scheduled for tomorrow, October 17th.
— ANI (@ANI) October 16, 2025
गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Gujarat Cabinet Minister Resigned: इसलिए CM Bhupendra Patel को छोड़ मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
4-5 मंत्रियों को फिर से रिपीट करने के मूड में आलाकमान
मुख्यमंत्री के अलावा, गुजरात के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था, जिससे हर कोई हैरान था. कहा जा रहा है कि 4-5 पुराने मंत्रियों को फिर से रिपीट किया जा सकता है.
#WATCH | Gujarat: Union Minister and BJP National President JP Nadda arrives at the party office in Gandhinagar
— ANI (@ANI) October 16, 2025
All 16 ministers, except Chief Minister Bhupendra Patel, have resigned. They submitted their resignations to Chief Minister Patel ahead of the cabinet expansion… https://t.co/dvT3Dd4Jkspic.twitter.com/OiyKlX9vjE
गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Gujarat: CM को छोड़ सभी मंत्रियों का इस्तीफा, अपने त्यागपत्र सौंपे, कल होगा नई कैबिनेट का गठन
इतने लोगों के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना
भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में इस बार 27 सदस्य शामिल हो सकते हैं. कहा जा रहा है कि इस बार मंत्रिमंडल में सौराष्ट्र के विधायकों को ज्यादा तवज्जो मिलेगी. इसकी वजह आम आदमी पार्टी है. आम आदमी पार्टी सौराष्ट्र में पैर पसार रही है. जीतू वघानी और जयेश रादडिया जैसे नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Gujarat: सरकारी अस्पताल में डॉक्टर्स और स्टाफ कर रहे आसाराम की पूजा, फोटो सामने रखकर उतार रहे हैं आरती
नई कैबिनेट में इन नेताओं को मिल सकती है जगह
- जयेश रादडिया
- शंकर चौधरी
- उदय कांगड़
- अमित ठाकर
- अमित पोपटलाल शाह
- हीरा सोलंकी
- महेश कासवाला
- कौशिक वेकारिया
- रीवाबा जाडेजा
- अर्जुन मोढवाडिया
- अनिरुद्ध दवे
- संदीप देसाई
- संगीता पाटिल
- पंकज देसाई
गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Gujarat: खुद को हिंदू बताकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर करता रहा शोषण
कांग्रेस से भाजपा में आए नेता भी बन सकते हैं मंत्री
गुजरात सरकार में कांग्रेस से भाजपा में आए हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और सीजे चावड़ा जैसे नेताओं को भी जगह मिल सकती है.
गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Gujarat: अहमदाबाद में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई, 80 बुलडोजरों के साथ गिराई सैकड़ों झुग्गियां