Gujarat: CM को छोड़ सभी मंत्रियों का इस्तीफा, अपने त्यागपत्र सौंपे, कल होगा नई कैबिनेट का गठन

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में हुई बैठक में राज्य मंत्रिपरिषद के सभी मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए गए हैं, इस घटनाक्रम को लेकर भाजपा या मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से अभी तक किसी तरह का अधिकारिक बयान नहीं दिया

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में हुई बैठक में राज्य मंत्रिपरिषद के सभी मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए गए हैं, इस घटनाक्रम को लेकर भाजपा या मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से अभी तक किसी तरह का अधिकारिक बयान नहीं दिया

author-image
Mohit Saxena
New Update
bhupendra

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल Photograph: (social media)

गुजरात में एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में हुई बैठक में राज्य मंत्रिपरिषद के सभी मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर दिया गया. सीएम निवास पर हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यह फैसला मंत्रियों को बताया. इसके बाद सभी मंत्रियों ने अपने-अपने त्यागपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज रात राज्यपाल से मुलाकात करेंगे, इसके बाद मंत्रिपरिषद के इस्तीफे सौंपे जाएंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि यह कदम राज्य में संभावित कैबिनेट विस्तार का भाग है. हालांकि, इस घटनाक्रम को लेकर भाजपा या मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से अभी तक किसी तरह का अधिकारिक बयान नहीं दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 11:30 बजे गांधीनगर में महात्मा मंदिर में नई मंत्रिपरिषद शपथ लेगी. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी उपस्थित रहने वाले हैं. 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम से इस्तीफा लेने को कहा 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर राज्य सरकार के सभी 16 मंत्रियों से इस्तीफा देने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री अब अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के इस्तीफे राज्यपाल को सौंपेंगे. भाजपा सूत्रों के अनुसार, यह बदलाव संगठन और सरकार में नई ऊर्जा लाने के लक्ष्य  से किया गया है. पार्टी नेतृत्व राज्य में युवा और नए चेहरों को शामिल कर भविष्य की राजनीतिक रणनीति मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. 

गौरतलब है कि गुजरात में 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पार्टी चाहती है कि उसके पहले प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों स्तर पर नई टीम तैयार की जाए. ऐसा बताया जा रहा है कि मौजूदा 16 सदस्यीय मंत्रिपरिषद को बढ़ाकर 25 से 26 सदस्यों का किया जाएगा. करीब 7 से 10 मंत्री टीम से बाहर हो सकते हैं. पार्टी संगठन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नए मंत्रिमंडल में जातीय संतुलन और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व का ध्यान रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bihar Elections: बीजेपी ने 101 उम्मीदवारों की लिस्ट में चला ये खास कार्ड, साफ कर दिया अपना एजेंडा

newsnation Newsnationlatestnews Gujarat Cabinet Gujarat CM gujarat
Advertisment