/newsnation/media/media_files/2025/10/16/bjp-master-card-in-bihar-election-2025-2025-10-16-13-14-19.jpg)
Bihar Elections: बिहार चुनाव के लिए एनडीए की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. संगठन के ज्यादातर घटक दलों ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इसी कड़ी में बीजेपी ने भी तीन सूचियों के जरिए अपने 101 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. इसके साथ ही बीजेपी ने इस अहम चुनाव के लिए अपना एजेंडा भी साफ कर दिया है. टिकट बंटवारे की बात करें तो इससे ही साफ हो गया है कि बीजेपी चुनाव में किस राह पर आगे बढ़ने का मन बना रही है. सहयोगी दलों के साथ आगे बढ़ने के लिए बीजेपी ने अपनी राह को जरा भी नहीं बदला. पूरी लिस्ट में बीजेपी ने एक भी मुस्लिम नेता को टिकट न देकर अपना 'हिंदू कार्ड' चल दिया है.
बीजेपी की लिस्ट में नहीं एक भी मुस्लिम उम्मीदवार
बीते बिहार चुनाव में बीजेपी किंग मेकर की भूमिका में थी. सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज बीजेपी ने अपने आगामी तेवर साफ कर दिए थे. इस बार भी बीजेपी ने सीट बंटवारे में जेडीयू जितनी ही सीटों पर लड़ने का मन बनाया. लेकिन अपने टिकट बंटवारे में पार्टी ने अपनी लाइन को नहीं छोड़ा. 101 प्रत्याशियों में एक मुस्लिम नेता को टिकट नहीं दिया. जबकि बिहार में यादव के बाद मुस्लिम समुदाय भी अच्छा वर्चस्व रखता है.
बीजेपी का एजेंडा साफ
हिंदुत्व की राह पर आगे बढ़ रही बीजेपी का एजेंडा पूरी तरह साफ है. अपनी टिकट बंटवारे से बीजेपी ये मैसेज देने की भी कोशिश की है. हालांकि बीजेपी ने आधे अगड़े और आधे पिछड़ों को अपनी लिस्ट में शामिल किया है. जो बताता है कि वो सभी वर्गों को लेकर चलने का मन बना रहा है. लेकिन इसमें मुस्लिम वर्ग नदारद रहा.
कैसा है बीजेपी की टिकट बंटवारा
बीजेपी ने अपने टिकट बंटवारे में 13 महिला प्रत्याशियों को जगह दी है. जो करीब टोटल का 13 ही फीसदी है. वहीं इस लिस्ट में 21 राजपूत, 16 भूमिहार और 11 ब्राह्मणों को मौका मिला है. ऐसे में बीजेपी ज्यादातर वर्गों को साधने की कोशिश की है. आधी आबादी को भी ठीक-ठाक मौका दिया है.
नयों को मौका पुरानों से किनारा
अपनी लिस्ट में जीत दर्ज करने बाद भी बीजेपी ने कुछ नेताओं के टिकट काटे हैं और नई ऊर्जा को मौका दिया है. बीजेपी सूची पर नजर दौड़ाएं तो इसमें से 16 नेताओं का टिकट काटा है. इसके अलावा दो पूर्व सांसदों को विधायकी के लिए टिकट दिया गया है. इसमें रामकृपाल यादव को दानापुर से मौका मिला है जिनके प्रचार के लिए खुद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाला. वहीं दूसरे सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू हैं.
नए लोगों की बात करें तो इस बार बीजेपी की लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चित नाम लोकगायिका मैथिली ठाकुर का है. उन्हें सबसे युवा प्रत्याशी भी माना जा रहा है. बीजेपी ने मैथिली को अलीनगर से चुनावी मैदान में उतारा है. ये मुस्लिम बहुल इलाका है. इसके अलावा पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्र भी बक्सर से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. ये आनंद का गृह नगर है. ऐसे में उम्मीद है कि वह इस चुनाव को निकाल लेंगे.
यह भी पढ़ें - Tejashwi Yadav Net Worth: इटली मेड पिस्टल समेत इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं तेजस्वी यादव, जानें कितनी है देनदारी