/newsnation/media/media_files/2025/10/16/tejashwi-yadav-net-worth-2025-10-16-10-48-19.jpg)
Tejashwi Yadav Net Worth: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 15 अक्टूबर को वैशाली जिले की राघोपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. तेजस्वी यादव लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले दो बार उन्होंने चुनाव लड़ा और अच्छे मार्जिन से जीता भी. वहीं अपने नामांकन में तेजस्वी यादव ने एक हलफनामा भी भरा है. इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है. आइए जानते हैं कि तेजस्वी यादव कितनी संपत्ति के मालिक हैं और उन पर कितनी देनदारी है.
तेजस्वी 8.1 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक
अपने नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में तेजस्वी यादव ने अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया है. इसके मुताबिक, उनके पास कुल 8.1 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें 6.12 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 1.88 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है. खास बात यह है कि तेजस्वी के पास 1.5 लाख रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी राजश्री यादव के पास 1 लाख रुपये कैश मौजूद है.
इटली मेड पिस्टल के साथ कारतूस भी संपत्ति का हिस्सा
यही नहीं तेजस्वी यादव ने अपनी हिफाजत के लिए एक पिस्टल भी आधिकारिक तौर पर रखी है. ये इटली मेड पिस्टल है. इसके अलावा 1.05 लाख रुपये कीमत के 50 जिंदा कारतूस भी हैं. यही नहीं एक डेस्कटॉप और एक लैपटॉप भी उनके पास मौजूद हैं.
तेजस्वी और पत्नी के पास कुल 50 तोला सोना
हलफनामे के अनुसार, तेजस्वी यादव के पास 200 ग्राम सोना और 2 किलोग्राम चांदी है, जबकि उनकी पत्नी राजश्री के पास 480 ग्राम सोना है. ऐसे में दोनों पति और पत्नी के पास मिलाकर लगभग 50 तोला सोना है. यानी मौजूदा सोने की कीमत के मुताबिक तेजस्वी के पास करीब 65 लाख रुपए का गोल्ड है.
सरकारी बकाया और देनदारियां
राजद के कद्दावर नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास कई बैंक खाते हैं और उन पर कुल 55.55 लाख रुपये की देनदारियां दर्ज हैं. यही नहीं तेजस्वी पर लगभग 1.35 करोड़ रुपये का सरकारी बकाया भी है, जबकि उनकी पत्नी पर कोई बकाया नहीं है.
बीजेपी के सतीश यादव से मुकाबला
बता दें कि तेजस्वी यादव इस बार राघोपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. इस बार उनका सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सतीश यादव से है.
यह भी पढ़ें - Bihar Election 2025: BJP ने जारी की तीसरी और फाइनल लिस्ट, राघोपुर से तेजस्वी यादव के खिलाफ सतीश यादव होंगे मैदान में
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us