/newsnation/media/media_files/2025/10/15/bihar-election-2025-3-2025-10-15-23-40-43.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 Photograph: (ANI)
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को अपनी तीसरी और अंतिम उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही पार्टी ने एनडीए के तहत मिली कुल 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं.
राघोपुर से सतीश यादव को मिला टिकट
सबसे ज्यादा चर्चा राघोपुर सीट को लेकर है, जहां से बीजेपी ने सतीश कुमार यादव को उम्मीदवार बनाया है. यह वही सीट है जहां से राजद नेता और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लगातार दो बार से विधायक हैं और इस बार तीसरी जीत की कोशिश में हैं. राघोपुर सीट को लालू परिवार का गढ़ माना जाता है, क्योंकि इससे पहले लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी दोनों इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
आखिर सतीश यादव ही क्यों?
बीजेपी की ओर से सतिश यादव को मैदान में उतारना एक बड़ी रणनीतिक चाल मानी जा रही है. यादव समुदाय से आने वाले सतिश यादव इलाके में संगठन के पुराने और सक्रिय चेहरे माने जाते हैं. पार्टी को उम्मीद है कि वे न केवल यादव वोटरों को आकर्षित करेंगे बल्कि एनडीए समर्थक मतदाताओं को भी एकजुट करेंगे.
बीजेपी ने जारी की फाइनल लिस्ट
बीजेपी की तीसरी लिस्ट में अन्य प्रमुख नामों में नंद किशोर राम (रामनगर), संजय पांडेय (नरकटियागंज), राम सिंह (बगहा), और पूर्व मंत्री विनय बिहारी (लौरिया) शामिल हैं. इसके अलावा नारायण प्रसाद (नौतन), उमाकांत सिंह (चनपटिया), कृष्णानंदन पासवान (हरसिधि), सचिन्द्र प्रसाद सिंह (कल्याणपुर), लालबाबू प्रसाद गुप्ता (चिरैया), बीना देवी (कोचाधामन), विनोद यादव (बैसी), कुमार शैलेन्द्र (बिहपुर), मुरारी पासवान (पीरपैंती), अशोक कुमार सिंह (रामगढ़), संगीता कुमारी (मोहनिया), भरत बिंद (भभुआ) और रणविजय सिंह (गोह) के नाम भी शामिल हैं.
अलीनगर से मैथिली होंगी मैदान में
बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने 14 अक्टूबर को 71 उम्मीदवारों की पहली सूची और 15 अक्टूबर को 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें लोकगायिका मैथिली ठाकुर को आलिनगर सीट से टिकट दिया गया था. पार्टी ने इस बार अपने उम्मीदवार चयन में स्थानीय नेतृत्व और नए चेहरों पर भरोसा जताया है. किसी भी सांसद या केंद्रीय मंत्री को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया है. बीजेपी ने कुल उम्मीदवारों में लगभग 12% टिकट महिलाओं को दिए हैं.
दो चरणों में होंगे चुनाव
बिहार में मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि गिनती 14 नवंबर को की जाएगी। इस घोषणा के साथ बीजेपी ने चुनावी तैयारी का अंतिम खाका साफ कर दिया है और अब पूरा फोकस प्रचार अभियान पर होगा.
ये भी पढ़ें- महुआ से हसनपुर और अब नई चुनौती, तेज प्रताप यादव की सियासी यात्रा का नया अध्याय