Gujarat Cabinet Minister Resigned: इसलिए CM Bhupendra Patel को छोड़ मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और गुजरात प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और गुजरात प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे.

Gujarat Cabinet Minister Resigned: गुजरात की सियासत में गुरुवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर उनकी कैबिनेट के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. शुक्रवार सुबह गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.

Advertisment

मौजूदा सरकार में सीएम समेत कुल 17 मंत्री थे, जिनमें 8 कैबिनेट मंत्री और 8 राज्य मंत्री शामिल थे. अब मंत्रिमंडल का आकार बढ़ाकर 22 से 23 सदस्यों तक किया जा सकता है. शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और गुजरात प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे.

गांधीनगर के महात्मा मंदिर में समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. मंच और बैठने की व्यवस्था की जा रही है, जहां करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार सुबह 11:30 बजे होगा.

सूत्रों के अनुसार, इस बड़े फेरबदल को 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है. पार्टी संगठन चाहती है कि नए चेहरों और युवा नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी जाए. इस बार दो उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) बनाए जाने की भी चर्चा है.

जानकारी के मुताबिक, भाजपा में हाल ही में शामिल हुए कुछ पूर्व कांग्रेस विधायक भी मंत्री बनाए जा सकते हैं. वर्तमान में गुजरात विधानसभा में कुल 182 विधायक हैं, जिनमें से संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार अधिकतम 27 मंत्री बनाए जा सकते हैं.

भूपेंद्र पटेल सरकार के इस कदम को भाजपा के भीतर नई ऊर्जा और रणनीतिक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. पार्टी का फोकस आने वाले चुनावों से पहले संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच नई टीम के साथ कामकाज को तेज करने पर है.

gujarat-news CM Bhupendra Patel Gujarat News in hindi Gujarat Politics state news Gujrat CM BHUPENDRA PATEL state News in Hindi
Advertisment