Gujarat: सरकारी अस्पताल में डॉक्टर्स और स्टाफ कर रहे आसाराम की पूजा, फोटो सामने रखकर उतार रहे हैं आरती

गुजरात के सरकारी अस्पताल से एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसमें डॉक्टर्स और स्टाफ साथ में आसाराम की पूजा-पाठ कर रहे हैं. वे आरती और मंत्रोच्चारण कर रहे हैं.

गुजरात के सरकारी अस्पताल से एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसमें डॉक्टर्स और स्टाफ साथ में आसाराम की पूजा-पाठ कर रहे हैं. वे आरती और मंत्रोच्चारण कर रहे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Gujarat Surat Doctors praying in front of Asaram

गुजरात के अस्पताल से एक वीडियो सामने आई है. वीडियो में दिख रहा है कि रेप के दोषी आसाराम की फोटो की पूजा पाठ की जा रही है. पूजा-पाठ भी कोई और नहीं बल्कि खुद डॉक्टर्स और स्टाफ ऐसा कर रहे हैं. घटना सूरत जिले के सरकारी अस्पताल का है. 

Advertisment

गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Ahmedabad: आरोपी लड़के को नहीं है मर्डर करने का गम, दावा- मृतक ने नॉनवेज खाने से मना किया इसलिए बढ़ा विवाद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार देर शाम यहां आसाराम समर्थकों के एक ग्रुप ने मेन गेट पर आसाराम की एक फोटो रखी और पूजा-आरती की. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग मंत्रोच्चार और भजन कर रहे हैं. आरती में शिशु रोग विभाग की वरिष्ठ डॉ. जिगिशा पटाडिया, नर्स और सुरक्षाकर्मी शामिल हुए हैं. 

गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Gujarat: संराजकोट में फर्जी अपहरण की चौंकाने वाली साजिश, संपत्ति विवाद में महिला ने भतीजी को बनाया मोहरा

फल वितरण की अनुमति मांगी थी: आरएमओ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूरत सिविल आरएमओ डॉ. केतन बताया कि सोमवार दोपहर एक कर्मचारी ने मुझे बताया था कि कुछ लोग अस्पताल में फल बांटने की परमिशन मांग रहे हैं. मौखिक रूप से मैंने इसकी अनुमति दे दी थी. लेकिन देर शाम मुझे सूचना मिली कि आसाराम की फोटो के सामने पूजा-पाठ किया जा रहा है. मैंने तुरंत अपने सहयोगी डॉ. भरत पटेल को वहां भेजा और सभी चीजें बंद करवाई. 

गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गुजरात सरकार चलाती है ये स्कीम, जानें क्या है सरस्वती साधना योजना

अधिकारी बोले- मैंने सख्त फैसला किया है

मैंने साथ ही सभी को कड़े निर्देश दिए कि आइंदा ऐसी घटना दोबारा न हो. मैंने अब साफ कर दिया है कि अगर अस्पताल में अब कोई भी कुछ वितरित करना चाहता है तो उसे सबसे पहले लिखित अनुमति लेनी होगी, जिस वजह से भविष्य में ऐसी गतिविधि दोबारा न हो.  

गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Gujarat High Court Bomb Threat: गुजरात हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान जारी

gujarat
Advertisment