/newsnation/media/media_files/2025/08/22/ahmedabad-murder-case-accused-not-feeling-guilty-2025-08-22-09-15-41.jpg)
File Photo (AI)
अहमदाबाद के सेवेंथ डे स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र की हत्या का मामला अब क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है. स्कूल में नौ हजार छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. इस बीच आरोपी छात्र की चैट सामने आई है. चैट में वह दूसरे लड़के से बात कर रहा है. चैट में उसने स्वीकार किया कि उसने 10वीं क्लास के लड़के का मर्डर किया है. खास बात है कि उसे हत्या करने का कोई पछतावा भी नहीं है.
स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप
छात्र से चैट से जब पूछा गया कि क्या चाकू तुमने मारा था तो आरोपी ने जवाब दिया कि हां. उससे पूछा गया कि वह आखिर कौन था, इस पर आरोपी ने कहा कि नयन संताणी. इस पर आरोपी के दोस्त ने उसे समझाते हुए कहा कि चाकू नहीं मारना था. पिटाई कर देते. इस पर आरोपी ने कहा कि अब जो होना था, वह हो ही गया.
ये भी पढ़ें- Gujarat: संराजकोट में फर्जी अपहरण की चौंकाने वाली साजिश, संपत्ति विवाद में महिला ने भतीजी को बनाया मोहरा
स्कूल प्रशासन की लापरवाही को छिपा रही पुलिस
कहा जा रहा है कि एक महीने पहले मृतक ने आरोपी छात्र का मांसाहारी खाना खाने से मना कर दिया था. इसी वजह से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था. अभिभावकों का आरोप है कि खोखरा पुलिस स्कूल प्रशासन की लापरवाही छिपा रहे हैं.
डीईओ ने स्कूल पर लगाए लापरवाही के आरोप
मामले में जिला शिक्षा अधिकारी रोहित चौधरी ने निर्देश दिए हैं कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक पढ़ाई-लिखाई ऑनलाइन चलाया जाए. राज्य सरकार को भी उन्होंने एक रिपोर्ट भेजी है. जिला शिक्षा अधिकारी रोहित ने राज्य सरकार को जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें उन्होंने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां तक की इतनी बड़ी घटना हो गई लेकिन स्कूल प्रशासन की ओर से मुझे अब तक जानकारी नहीं दी गई.
समय पर मृतक को स्कूल ने नहीं पहुंचाया स्कूल
जानकारी के अनुसार, छात्र को तुरंत अस्पताल नहीं पहुंचाया गया. इसके चलते काफी ज्यादा खून बह गया था. जब तक पीड़ित की मां स्कूल पहुंची तब तक बहुत ज्यादा देर हो चुकी थी. परिजन ने आरोप लगाया कि छात्र-छात्राएं स्कूल में मांसाहारी भोजन लेकर आते हैं और ये बंद होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Gujarat: महिला डॉक्टर को 3 महीने तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 19 करोड़, सूरत से एक आरोपी गिरफ्तार