/newsnation/media/media_files/2025/09/15/gujarat-high-court-bomb-threat-2025-09-15-15-22-09.jpg)
गुजरात हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी Photograph: (Social Media)
Gujarat High Court Bomb Threat: गुजरात हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सोमवार को ईमेल के ज़रिए हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. सोला पुलिस ने बताया कि पूरी टीम अदालत परिसर में तलाशी अभियान चला रही है.
बॉम्बे हाईकोर्ट को भी ईमेल से मिली थी बम की धमकी
बता दें कि इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में, पिछले हफ़्ते बॉम्बे उच्च न्यायालय प्रशासन को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला, जिससे अफरा-तफरी मच गई और कोर्ट में सभी सुनवाई स्थगित करनी पड़ी. अधिकारियों ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद, उच्च न्यायालय परिसर को खाली करा लिया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया.
एक अधिकारी ने बताया, "बॉम्बे उच्च न्यायालय के आधिकारिक ईमेल पते पर धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें इमारत में बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी." उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद, पुलिसकर्मी तुरंत उच्च न्यायालय पहुंचे और सभी न्यायाधीशों, वकीलों, कर्मचारियों और आगंतुकों को एहतियात के तौर पर परिसर खाली करने को कहा गया.
अधिकारी ने आगे कहा, "मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) के अनुसार इमारत को खाली करा लिया गया और बम निरोधक दस्ते (BDDS) और एक डॉग स्क्वायड की मदद से तलाशी अभियान जारी है." उन्होंने कहा कि शहर के कई प्रमुख प्रतिष्ठानों और स्कूलों को हाल ही में इसी तरह की बम धमकियां मिली थीं, और घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है.
दिल्ली हाईकोर्ट को भी मिला था धमकी भरा मेल
इससे कुछ दिन पहले ही पहले, दिल्ली हाईकोर्ट को भी बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला था, जिसके बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों ने वहां तलाशी अभियान शुरू किया था. पुलिस के अनुसार, ईमेल में कहा गया था कि न्यायाधीशों के कमरों, अदालत परिसर में तीन बम रखे गए हैं और सभी को दोपहर 2 बजे तक अदालत परिसर खाली कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Delhi BMW Accident: वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार, BMW से मारी थी टक्कर