/newsnation/media/media_files/2025/09/15/delhi-accident-case-2025-09-15-15-00-01.jpg)
BMW टक्कर मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार Photograph: (ANI)
दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास रविवार (14 सितंबर) दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव नवजोत सिंह (52) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों हरि नगर के निवासी हैं और हादसे के समय बंगला साहिब गुरुद्वारे से लौट रहे थे.
पुलिस जांच में सामने आया कि कार एक महिला चला रही थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कार चला रही थी महिला
पुलिस के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू कार एक महिला चला रही थी, उसके साथ उसका पति भी था. ये दोनों भी घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार ये दंपति गुरुग्राम का रहने वाला है और चमड़े से जुड़े उत्पाद बनाने का व्यवसाय करता है. हादसे के बाद उन्होंने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराने की बजाय 19 किलोमीटर दूर मुखर्जी नगर ले जाकर भर्ती कराया, जिससे सवाल उठ रहे हैं.
#WATCH | Delhi Police took Gaganpreet, the accused in the Dhaula Kuan BMW accident case, into custody from Nulife Hospital, GTB Nagar. pic.twitter.com/LyzNe8ldP2
— ANI (@ANI) September 15, 2025
एफआईआर में दर्ज बातें
एफआईआर में यह सामने आया कि हादसे के समय नवजोत सिंह की सांसें चल रही थीं और उनकी पत्नी संदीप कौर बार-बार आरोपी दंपति से पास के अस्पताल ले चलने की गुहार लगा रही थीं. लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज कर उन्हें दूर अस्पताल ले जाया गया. संदीप कौर ने आरोप लगाया कि अगर समय पर इलाज मिल जाता तो नवजोत की जान बच सकती थी. उन्हें बिना प्राथमिक उपचार के लहूलुहान हालत में मालवाहक वैन से अस्पताल ले जाया गया.
कानूनी कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जैसे धारा 281 (लापरवाह ड्राइविंग), 125बी (दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालना), 105 (गैर इरादतन हत्या) और 238 (साक्ष्य मिटाना). पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Delhi: कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत
यह भी पढ़ें- Delhi Terrorist Attack: आईएसआईएस गिरफ्तार आतंकियों के गैंग में और कौन-कौन शामिल?