Delhi: कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत

देश की राजधानी दिल्ली स्थित धौला कुआं से पास दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन मार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत हो गई है.

देश की राजधानी दिल्ली स्थित धौला कुआं से पास दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन मार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत हो गई है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Delhi Road Accident

Delhi Road Accident Photograph: (Social Media)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की दर्दनाक मौत हो गई है. यह हादसा धौला कुआं से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन मार्ग पर हुआ है.  दिल्ली पुलिस ने बताया कि एक BMW कार सड़क पर पलटी हुई मिली और धौला कुआँ में मेट्रो पिलर संख्या 67 के पास एक मोटरसाइकिल मिली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार एक महिला चला रही थी, जिसने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इसके बाद, वह और उसका पति टैक्सी लेकर घायलों को अस्पताल ले गए.

Advertisment

अस्पताल से एक मरीज की मौत और एक अन्य के घायल होने की सूचना मिली थी. वाहनों को जब्त कर लिया गया है और अपराध दल द्वारा घटनास्थल की जाँच की गई है. FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. आरोपी और उसके पति को भी चोटें आई हैं और वे अस्पताल में भर्ती हैं. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

दिल्ली पुलिस ने धौला कुआँ BMW दुर्घटना मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक वित्त मंत्रालय में कार्यरत थे और हरि नगर के निवासी थे. उनकी पत्नी घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है. वे मोटरसाइकिल पर जा रहे थे और एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. कार के सेंट्रल वर्ज से टकराने के कारण, घायलों ने बाईं ओर एक बस को टक्कर मार दी. आरोपी गुरुग्राम के रहने वाले हैं. पति का व्यवसायिक संबंध बताया जा रहा है. FIR दर्ज की जा रही है.

Latest Delhi Crime News New Delhi Crime News delhi crime news Delhi Crime News in hindi Delhi crime news today delhi-police
Advertisment