/newsnation/media/media_files/2025/09/14/delhi-road-accident-2025-09-14-21-25-28.jpg)
Delhi Road Accident Photograph: (Social Media)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की दर्दनाक मौत हो गई है. यह हादसा धौला कुआं से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन मार्ग पर हुआ है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि एक BMW कार सड़क पर पलटी हुई मिली और धौला कुआँ में मेट्रो पिलर संख्या 67 के पास एक मोटरसाइकिल मिली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार एक महिला चला रही थी, जिसने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इसके बाद, वह और उसका पति टैक्सी लेकर घायलों को अस्पताल ले गए.
Delhi Police says, "A BMW car was found overturned on the road, and a motorcycle was found near the Metro pillar number 67, Dhaula Kuan. Eyewitnesses said a woman was driving the car, which hit the motorcycle. After this, she and her husband took a taxi and took the injured to…
— ANI (@ANI) September 14, 2025
अस्पताल से एक मरीज की मौत और एक अन्य के घायल होने की सूचना मिली थी. वाहनों को जब्त कर लिया गया है और अपराध दल द्वारा घटनास्थल की जाँच की गई है. FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. आरोपी और उसके पति को भी चोटें आई हैं और वे अस्पताल में भर्ती हैं. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
धौला कुआँ BMW दुर्घटना | मृतक वित्त मंत्रालय में कार्यरत थे और हरि नगर के निवासी थे। उनकी पत्नी घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। वे मोटरसाइकिल पर जा रहे थे और एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार के सेंट्रल वर्ज से टकराने के कारण, घायलों ने बाईं ओर एक बस को टक्कर मार दी। आरोपी… https://t.co/WjO5aefkNh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2025
दिल्ली पुलिस ने धौला कुआँ BMW दुर्घटना मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक वित्त मंत्रालय में कार्यरत थे और हरि नगर के निवासी थे. उनकी पत्नी घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है. वे मोटरसाइकिल पर जा रहे थे और एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. कार के सेंट्रल वर्ज से टकराने के कारण, घायलों ने बाईं ओर एक बस को टक्कर मार दी. आरोपी गुरुग्राम के रहने वाले हैं. पति का व्यवसायिक संबंध बताया जा रहा है. FIR दर्ज की जा रही है.