Delhi Terrorist Attack: जांच में यह भी सामने आया है कि इन आतंकियों के निशाने पर देश के कुछ बड़े नेता और खास तौर पर राइट विंग संगठनों से जुड़े लोग थे.
Delhi Terrorist Attack: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने एक बड़े ऑपरेशन में आईएसआईएस से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो देश में बड़े पैमाने पर आत्मघाती हमले की साजिश रच रहे थे. पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं, जिनसे पड़ोसी मुल्क की गहरी साजिश का इशारा मिलता है.
फिदायीन हमले की तैयारी
गिरफ्तार आतंकियों के चैट और सिग्नल ऐप पर हुई बातचीत से पता चला है कि ये फिदायीन हमले को अंजाम देने वाले थे. इसके लिए सुसाइड जैकेट भी तैयार कर ली गई थी. सूत्रों के मुताबिक, गिरोह के कुछ सदस्य खुद को फिदायीन बनाने के लिए तैयार हो चुके थे. फिदायीन का मतलब होता है खुद को विस्फोट में झोंककर बड़े पैमाने पर तबाही मचाना.
टारगेट पर बड़े नेता और संगठन
जांच में यह भी सामने आया है कि इन आतंकियों के निशाने पर देश के कुछ बड़े नेता और खास तौर पर राइट विंग संगठनों से जुड़े लोग थे. सिग्नल ग्रुप में कुल 40 सदस्य जुड़े हुए थे, लेकिन असली आतंकी गतिविधि की जानकारी केवल पांच लोगों को ही थी. बाकी सदस्य अलग-अलग जिम्मेदारियों में लगे थे, जैसे फंड इकट्ठा करना और नए लोगों को जोड़ना.
पांच राज्यों में छापेमारी
इस आतंकी नेटवर्क को तोड़ने के लिए दिल्ली, मुंबई और झारखंड समेत पांच राज्यों में छापेमारी की गई. गिरफ्तार आतंकियों में मॉड्यूल का सरगना असरार दानिश भी शामिल है, जिसे झारखंड के रांची से पकड़ा गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह गिरोह लगातार विस्फोटक और हथियार जुटाने में लगा हुआ था.
सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी से नाकाम हुई साजिश
अगर समय रहते यह कार्रवाई नहीं होती, तो देश के कई हिस्सों में खौफनाक हमले हो सकते थे. एजेंसियों की सतर्कता और तेज एक्शन से इस बड़े आतंकी नेटवर्क को जड़ से खत्म किया गया. हालांकि सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस मॉड्यूल से जुड़े और भी लोग फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.
आगे और खुलासों की उम्मीद
फिलहाल गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ लगातार जारी है. पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. शुरुआती जांच से साफ है कि आईएसआईएस का यह नेटवर्क देश में एक बड़े पैमाने पर हिंसा और अस्थिरता फैलाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन उससे पहले ही उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया गया.
यह भी पढ़ें: आतंकी साजिश का भंडाफोड़: एनआईए ने 5 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में 21 ठिकानों पर की छापेमारी