SC on Waqf Law: वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पूरे कानून पर रोक लगाने से इनकार, मुस्लिम पक्ष को दी ये राहत

SC on Waqf Law: सुप्रीम कोर्ट वक्फ कानून पर बड़ा फैसला सुनाया है. शीर्ष अदालत ने वक्फ कानून की कुछ धाराओं पर रोक लगा दी है. एससी ने कहा है कि पूरे कानून पर रोक लगाने का कोई आधार नहीं है.

SC on Waqf Law: सुप्रीम कोर्ट वक्फ कानून पर बड़ा फैसला सुनाया है. शीर्ष अदालत ने वक्फ कानून की कुछ धाराओं पर रोक लगा दी है. एससी ने कहा है कि पूरे कानून पर रोक लगाने का कोई आधार नहीं है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Supreme Court

Supreme Court Photograph: (Social Media)

Supreme Court on Waqf Law: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वक्फ कानून पर फैसला सुनाया.सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में वक्फ कानून के तीन प्रावधानों पर रोक लगाने का आदेश दिया है, इसके साथ ही एससी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय से ही सदस्य बनाए जाने की कोशिश होनी चाहिए. इसके अलावा शीर्ष अदालत ने साफ किया कि पूरे कानून पर रोक लगाने का कोई आधार नहीं है.

  • Sep 15, 2025 11:35 IST

    सरकारी अधिकारी करेगा वक्फ बोर्ड के सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण का फैसला

    SC on Waqf Act Live:  सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि, वक्फ संशोधन कानून में यह प्रावधान सुरक्षित रहेगा, जो सरकार की ओर से नियुक्त अधिकारी को यह निर्धारित करने का अधिकार देता है कि क्या वक्फ ने सरकारी संपत्ति में अतिक्रमण किया है या नहीं.



  • Sep 15, 2025 11:32 IST

    वक्फ बोर्ड का CEO मुस्लिम होना चाहिए- सुप्रीम कोर्ट

    SC on Waqf Act Live:सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में वक्फ बोर्ड में गैरमुस्लिम को सीईओ नियुक्त करने संबंधी संशोधन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. हालांकि इसके साथ ही एससी ने निर्देश दिया कि जहां तक ​​संभव हो वक्फ बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुस्लिम होना चाहिए.



  • Advertisment
  • Sep 15, 2025 11:21 IST

    SC ने 5 साल तक इस्लाम धर्म का पालन करने वाले प्रावधान पर लगाई रोक

    SC on Waqf Act Live: शीर्ष अदालत ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के उस प्रावधान पर भी रोक लगा दी, जिसमें वक्फ बनाने के लिए किसी व्यक्ति के पांच वर्षों तक इस्लाम धर्म का अनुयायी होने को आवश्यक बताया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये प्रावधान तब तक स्थगित रहेगा, जब तक राज्य सरकारें यह तय करने के लिए नियम नहीं बना लें कि कोई व्यक्ति इस्लाम का अनुयायी है या नहीं.



  • Sep 15, 2025 11:18 IST

    वक्फ संपत्ति पर अंतिम नहीं होगा कलेक्टर का फैसला- सुप्रीम कोर्ट

    SC on Waqf Act Live: इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा किवक्फ संपत्तियों को लेकर कलेक्टर का फैसला अंतिम फैसला नहीं होगा. मुस्लिम पक्ष की इस दलील को सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया.



  • Sep 15, 2025 11:15 IST

    वक्फ संपत्ति के रजिस्ट्रेशन का प्रावधान नया नहीं: सुप्रीम कोर्ट

    SC on Waqf Act Live:वक्फ कानून पर फैसला सुनाते हुए सीजेआई ने कहा कि,‘हमने यह माना है कि रजिस्ट्रेशन 1995 से 2013 तक अस्तित्व में रहा है और अब फिर से है. सीजीएआई ने कहा कि इसलिए हमने माना कि रजिस्ट्रेशन कोई नया प्रावधान नहीं है. हमने पंजीकरण की समय-सीमा पर भी विचार किया है.



  • Sep 15, 2025 11:13 IST

    वक्फ बोर्ड में नहीं होंगे चार से ज्यादा गैर-मुस्लिम सदस्य- सुप्रीम कोर्ट

    SC on Waqf Act Live: वक्फ कानून पर फैसला सुनाते हुएसीजेआई गवई ने कहा कि, कलेक्टर को व्यक्तिगत नागरिकों के अधिकारों का निर्णय करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. यह शक्तियों के पृथक्करण के सिद्धांत का उल्लंघन होगा. सीजेआई ने कहा कि, जब तक ट्रिब्यूनल द्वारा निर्णय नहीं हो जाता, तब तक किसी भी पक्ष के विरुद्ध किसी तीसरे पक्ष का अधिकार निर्मित नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि, कलेक्टर को ऐसी शक्तियां देने वाला प्रावधान स्थगित रहेगा. सीजेआई ने कहा कि, हम यह भी मानते हैं कि वक्फ बोर्ड में 3 से अधिक गैर-मुस्लिम सदस्य नहीं हो सकते और कुल मिलाकर 4 से अधिक गैर-मुस्लिम सदस्य नहीं होंगे.



  • Sep 15, 2025 11:07 IST

    पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने का कोई आधार नहीं- SC

    SC on Waqf Act Live: वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 पर फैसला सुनाते हुए सीजेआई बीआर गवई ने कहा कि, "हमने यह माना है कि किसी भी कानून की संवैधानिकता के पक्ष में हमेशा एक अनुमान होता है और हस्तक्षेप सिर्फ अत्यंत विरल मामलों में ही किया जा सकता है." सीजेआई ने कहा कि, ‘हमने प्रत्येक धारा को लेकर प्रारंभिक चुनौती पर विचार किया है. हमें यह नहीं लगा कि पूरे अधिनियम के प्रावधानों पर रोक लगाने का कोई आधार है. शीर्ष अदालत ने कहा कि, हालांकि कुछ धाराओं को सुरक्षा की आवश्यकता है. धारा 3(र) उपबंध में यह शर्त लगाई गई है कि व्यक्ति को 5 वर्षों तक इस्लाम का पालन करना चाहिए. बिना किसी तंत्र के यह प्रावधान मनमानी शक्तियों के प्रयोग की ओर ले जाएगा, इसलिए इसे स्थगित किया जाता है.



  • Sep 15, 2025 11:00 IST

    वक्फ बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुस्लिम होना चाहिए- एससी

    SC on Waqf Act Live: इसके साथ हीसुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि, जहां तक ​​संभव हो वक्फ बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुस्लिम समुदाय से ही होना चाहिए. इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने गैर-मुस्लिम को सीईओ नियुक्त करने संबंधी संशोधन पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया.



  • Sep 15, 2025 10:58 IST

    वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 पर सुप्रीम कोर्ट का अहम आदेश

    SC on Waqf Act Live: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को लेकर फैसला सुनाया. शीर्ष अदालत ने फैसला सुनाते हुए वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के उस प्रावधान पर रोक लगाने का आदेश दिया, जिसमें वक्फ बनाने के लिए किसी व्यक्ति का 5 वर्ष तक इस्लाम का अनुयायी होने को जरूरी बताया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये प्रावधान तब तक स्थगित रहेगा. जब तक राज्य सरकारें यह तय करने के लिए नियम नहीं बना देती कि कोई व्यक्ति इस्लाम का अनुयायी है या नहीं.



CJI BR Gavai Supreme Court CJI Waqf Amendment Act Waqf Law 2025 Waqf Law
Advertisment