/newsnation/media/media_files/2025/09/20/saraswati-sadhana-yojana-2025-09-20-13-46-54.jpg)
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गुजरात सरकार की योजना
Saraswati Sadhana Yojana: महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें तमाम योजनाएं चला रही हैं. गुजरात सरकार भी बालिकाओं की शिक्षा के लिए तमाम योजनाएं चला रही है. इन्हीं में से एक है 'सरस्वती साधना योजना'. राज्य सरकार इस योजना को अनुसूचित जाति की छात्रों के लिए चलाती है. जिसके तहत अनुसूचित जाति की छात्रों को राज्य सरकार की ओर से मुफ्त साइकिल प्रदान की जाती है.
कौन ले सकता है इस योजना का लाभ
गुजरात सरकार की सरस्वती साधना योजना के तहत अनुसूचित जाति की कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राओं को मुफ्त साइकिल दी जाती है. इस योजना का लाभ सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में कक्षा 9 में पढ़ने वाली अनुसूचित जाति की छात्राओं को दिया जाता है. इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति की छात्राओं को अपनी स्कूली शिक्षा बिना किसी बाधा के जारी रखना है. इस योजना को अनुसूचित जाति कल्याण निदेशालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार द्वारा संचालित किया जाता है.
जानें क्या है इस योजना का उद्देश्य
इस योजना के तहत राज्य सरकार कक्षा 9 में पढ़ने वाली अनुसूचित जाति की बालिकाओं को मुफ्त साइकिलें प्रदान करती है. जिसका उद्देश्य छात्राओं को स्कूल तक आने-जाने में सुविधा प्रदान करने और उनकी शिक्षा को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है. जिससे वे अपनी पढ़ाई को बीच में ही ना छोड़ दें.
जानें क्या है इस योजना के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ उन्हीं छात्रों को मिल सकता है जो अनुसूचित जाति से संबंध रखती है. साथ ही छात्रा का राज्य के किसी भी विद्यालय में 9वीं क्लास में एडमिशन होना अनिवार्य है. इस योजना का लाभ पाने के लिए ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए परिवार की आय छह लाख रुपये सालाना या उससे कम होना चाहिए. इस योजना के तहत छात्राओं को राज्य सरकार मुफ्त साइकिल प्रदान करती है.
कैसे कर सकते हैं आवेदन
इस योजना का लाभ पाने के लिए छात्राएं अपने स्कूल के प्रिंसिपल को डिजिटल गुजरात पोर्टल के माध्यम से आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Gujarat: खुद को हिंदू बताकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर करता रहा शोषण
ये भी पढ़ें: राज्य सरकार की इस स्कीम से संवर रही गुजरात के गांवों की तस्वीर, जानें क्या है 'वतन प्रेम योजना'