Gujarat: खुद को हिंदू बताकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर करता रहा शोषण

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
vadodara love jihad

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

Gujarat Crime News: गुजरात के वडोदरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी असली पहचान छुपाकर युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका यौन शोषण करता रहा. यह मामला मांजलपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हिंदू बनकर रचा षड्यंत्र

Advertisment

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी युवक का असली नाम इकबाल परमार है, लेकिन उसने खुद को प्रतीक पटेल नाम से पेश किया. इसी झूठी पहचान के जरिए वह युवती से दोस्ती करने में कामयाब हुआ और धीरे-धीरे उसे प्रेम संबंध में फंसा लिया. युवती का आरोप है कि आरोपी ने शादी का भरोसा दिलाकर उससे शारीरिक संबंध बनाए.

तीन बार हुई गर्भवती

शिकायत के मुताबिक, आरोपी युवती को कई बार राजस्थान भी लेकर गया. हर बार उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान युवती तीन बार गर्भवती भी हुई, लेकिन आरोपी ने उसे कभी अपनाने की बात नहीं की.

असली पहचान उजागर होते ही धमकी

जब युवती को आरोपी की असली पहचान का पता चला, तब उसने संबंध जारी रखने से इनकार कर दिया. इस पर आरोपी ने न सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि धमकी भी दी कि अगर वह उसकी नहीं हुई, तो किसी और की भी नहीं होने देगा. युवती का कहना है कि आरोपी ने कई बार उसे जान से मारने की धमकी दी.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पीड़िता की शिकायत पर मांजलपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया. आरोपी पर आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और 419 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज हुआ. पुलिस ने इकबाल परमार को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

जांच में जुटी पुलिस

मांजलपुर थाना पुलिस अब इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी पहले भी किसी और युवती के साथ ऐसा धोखाधड़ी कर चुका है.

यह भी पढ़ें: Love Jihad: शिव बनकर कासिब ने हिंदू लड़की के साथ किया दुष्कर्म, प्रेगनेंट हुई तो पेट पर लात मारी, फिर इस्लाम कुबूलने का बनाया दवाब

Advertisment