/newsnation/media/media_files/2025/09/09/cm-bhupendra-patel-2025-09-09-21-54-14.jpg)
CM Bhupendra Patel
Gujarat Govt: गुजरात सरकार लगातार पुलिसिंग व्यवस्था को सशक्त और मजबूत बना रही है. गुजरात पुलिस को और सशक्त बनाने के लिए नव-नियुक्ति पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. खुद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 23 दिसंबर 2025, मंगलवार को गांधीनगर के रामकथा ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 11,607 नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे. कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम हर्ष संघवी और कैबिनेट मंत्री कमलेश पटेल भी शामिल होंगे.
3100 से अधिक महिलाओं को चयन
गुजरात में इस कार्यक्रम से कानून व्यवस्था मजबूत होगी और युवाओं को रोजगार के अवसर देने की सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं. गुजरात पुलिस के लोक रक्षक कैडर में हाल ही में संपन्न भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 11,899 लोगों का चयन हुआ. इसमें 8,782 पुरुष और 3,117 महिला हैं. महिला सशक्तिकरण और लैंगिक संतुलन की दिशा में महत्वपूर्ण है.
મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્રભાઈ પટેલ તા.23 ડિસેમ્બર 2025, મંગળવારના રોજ ગાંધીનગર રામકથા મેદાન ખાતે યોજાનાર 'પસંદગી પત્ર એનાયત કાર્યક્રમ’માં ગુજરાત પોલીસના 11,607 નવનિયુક્ત ઉમેદવારોને નિમણૂક પત્રો એનાયત કરશે; આ કાર્યક્રમમાં નાયબ મુખ્યમંત્રી શ્રી હર્ષભાઈ સંઘવી અને રાજ્ય કક્ષાના…
— Gujarat Information (@InfoGujarat) December 22, 2025
गुजरात सरकार की ये खबर भी पढ़ें- Gujarat Govt: गांधीनगर में 53वें ISAME फोरम 2025 का आयोजन, सीएम भूपेंद्र पटेल भी हुए शामिल
निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई परीक्षा
वर्तमान में जिन 11,607 उम्मीदवारों के दस्तावेज वेरिफाई हो गए हैं. उन्हें इस कार्यक्रम में औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद बाकी उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. प्रशासन की मानें तो पूरी भर्ती प्रक्रिया समयबद्धता, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न की गई है.
गुजरात सरकार की ये खबर भी पढ़ें- Gujarat CM Bengal Visit: पश्चिम बंगाल दौरे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मेक इन इंडिया मेट्रो कोच लॉन्च
परिजनों और उम्मीदवारों में उत्साह
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर चयनित उम्मीदवारों और उनके परिजनों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. वर्षों की मेहनत और तैयारी के बाद सरकारी सेवा में प्रवेश करना उनके और परिजनों के लिए गर्व का प्रतीक होगा.
गुजरात सरकार की ये खबर भी पढ़ें- Gujarat Govt: वडोदरा में सशक्त महिला मेला शुरू, महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने की कोशिश
गुजरात सरकार की ये खबर भी पढ़ें- Gujarat Govt: मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल को तीन साल पूरे, PM मोदी के नेतृत्व को सराहा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us