/newsnation/media/media_files/2025/12/22/gujarat-cm-bengal-visit-make-in-india-metro-launch-2025-12-22-16-00-46.jpg)
Gujarat CM Bengal Visit
Gujarat CM Bengal Visit: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल हाल में पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे. उन्होंने इस दौरान, कोलकाता के पास टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के उत्तरपारा प्लांट में अहमदाबाद मेट्रो के पहले 'मेक इन इंडिया' मेट्रो कोच को लॉन्च किया. सीएम ने कहा कि टीटागढ़ रेल प्लांट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा किया है. हम सभी के लिए ये गौरव का पल है. सच में ये जगह एक भारत और श्रेष्ठ भारत का जीता-जागता उदाहरण है.
#WATCH | Hooghly, WB: Gujarat CM Bhupendra Patel says, "... The Titagarh Rail plant has fulfilled PM Modi's vision of Make in India and Self-Reliant India. It is a moment of pride for all of us... This place indeed is a live example of Ek Bharat Shreshtha Bharat..." https://t.co/0y37rFne0Kpic.twitter.com/nrhDz7cJGk
— ANI (@ANI) December 20, 2025
सीएम पटेल ने इस मामले में एक पोस्ट किया. पोस्ट में सीएम ने कहा कि विश्व स्तरीय सुरक्षा सुविधाओं और पूरी तरह से ऑटोमेटेड, ड्राइवरलेस तकनीक से लैस, ये स्वदेशी कोच भविष्य की कुशल, टिकाऊ और शहरी मोबिलिटी की ओर एक बड़ा कदम है.
अहमदाबाद मेट्रो में यात्रियों की संख्या में इजाफा
अहमदाबाद मेट्रो हर रोज 1.6 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा देती है. यात्रियों की 30 से 40 प्रतिशत तक की सालाना बढ़ोत्तरी हो रही है, जो इसके बढ़ते सार्वजनिक उपयोगिता और विश्वास को दर्शाता है. सीएम ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में मेक इन इंडिया आधुनिक सार्वजनिक परिवहन को मजबूत कर रहा है. जीवन इससे आसान बन रहा है.
Launched Ahmedabad Metro’s first ‘Make in India’ metro coach at Titagarh Rail Systems’ Uttarpara plant near Kolkata.
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) December 20, 2025
Equipped with world-class safety features and fully automated, driverless technology, these indigenous coaches represent a major step towards futuristic,… pic.twitter.com/YkX1JRwdVH
गुजरात के अन्य शहरों में भी चल सकती है मेट्रो
अहमदाबाद मेट्रो की सफलता ने सूरत सहित अन्य शहरोें में मेट्रो विस्तार का रास्ता खोल दिया है. आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भारत और आगे बढ़ रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us