/newsnation/media/media_files/2025/12/20/empowered-women-fair-organised-by-gujarat-govt-in-vododara-cm-bhupendra-patel-2025-12-20-19-47-39.jpg)
Gujarat Govt
Gujarat Govt: गुजरात के वडोदरा में सशक्त महिला मेला का शुभारंभ हो गया है. जिले के अकोटा स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में मेले की शुरुआत हुई है. मेला तीन दिवसीय है, जो 22 दिसंबर तक आयोजित होगा. मेले का उद्घाटन मुख्य दंडाधिकारी बलकृष्ण खंडेराव शुक्ला द्वारा किया गया. मेले का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, समाज में उनकी भागीदारी को मजबूत बनाना और उनकी उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करना है.
ये बनी मेले के आकर्षण का केंद्र
वडोदरा शहर और जिले की आत्मनिर्भर बहनों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को महिला मेले में बेचा जाएगा. मेले के परिधान, घरेलू उपयोग की सामाग्री, हस्तशिल्प, कलात्मक वस्तुएं, सजावटी वस्तुएं और खाद्य उत्पाद लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुईं हैं. महिलाओं को मेले ने उनके हुनर और व्यवसायिक कौशल को प्रदर्शित करने का मंच दिया है.
મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્રભાઈ પટેલના દિશા-નિર્દેશ હેઠળ, મુખ્ય દંડક શ્રી બાળકૃષ્ણ ખાંડેરાવ શુક્લાના હસ્તે વડોદરાના અકોટા સ્ટેડિયમ ખાતે તા. 22 ડિસેમ્બર સુધી ત્રિ-દિવસીય સશક્ત નારી મેળાનું ઉદ્ઘાટન...
— Gujarat Information (@InfoGujarat) December 20, 2025
આ સશક્ત નારી મેળામાં ટ્રાન્સજેન્ડર સખી મંડળ, મધ્યસ્થ જેલ વડોદરાનો સ્ટોલ, નારી… pic.twitter.com/BT53jvlqvn
लोगों ने की खरीददारी
खास बात है कि मेले में ट्रांसजेंडर सखी मंडल, सेंट्रल जेल वडोदरा का स्टॉल, महिला संरक्षण गृह का स्टॉल और कई नवाचार आधारित स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र बने. लोग इन स्टॉल्स में इंटरेस्टेड दिखाई दिए. बड़ी संख्या में लोगों ने खरीददारी की.
महिला उद्यमियों का बढ़ाया उत्साह
मुख्य दंडाधिकारी शुक्ला ने मेले में विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण किया. उन्होंने कई समान खरीदे, उन्होंने महिला उद्यमियों का उत्साह बढ़ाया. खास मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाओं की आर्थिक सशक्तता ही परिवार और समाज के साथ-साथ देश की प्रगति की मजबूत नींव है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. महिलाओं को आगे बढ़ने के नए अवसर दिए जा रहे हैं. सशक्त महिला मेला नारी शक्ति को पहचान और आत्मविश्वास को बढ़ाने का महत्वपूर्ण पहल है. शुक्ला ने महिलाओं की रचनात्मकता, उद्यमशील भावना और कुशलता की सराहना की.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us