Gujarat Govt: वडोदरा में सशक्त महिला मेला शुरू, महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने की कोशिश

Gujarat Govt: वडोदरा में सशक्त महिला मेला का शुभारंभ हो गया है. मेले के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर…

Gujarat Govt: वडोदरा में सशक्त महिला मेला का शुभारंभ हो गया है. मेले के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Empowered Women Fair organised by Gujarat Govt in Vododara CM Bhupendra Patel

Gujarat Govt

Gujarat Govt: गुजरात के वडोदरा में सशक्त महिला मेला का शुभारंभ हो गया है. जिले के अकोटा स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में मेले की शुरुआत हुई है. मेला तीन दिवसीय है, जो 22 दिसंबर तक आयोजित होगा. मेले का उद्घाटन मुख्य दंडाधिकारी बलकृष्ण खंडेराव शुक्ला द्वारा किया गया. मेले का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, समाज में उनकी भागीदारी को मजबूत बनाना और उनकी उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करना है.  

Advertisment

ये बनी मेले के आकर्षण का केंद्र

वडोदरा शहर और जिले की आत्मनिर्भर बहनों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को महिला मेले में बेचा जाएगा. मेले के परिधान, घरेलू उपयोग की सामाग्री, हस्तशिल्प, कलात्मक वस्तुएं, सजावटी वस्तुएं और खाद्य उत्पाद लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुईं हैं. महिलाओं को मेले ने उनके हुनर और व्यवसायिक कौशल को प्रदर्शित करने का मंच दिया है. 

लोगों ने की खरीददारी

खास बात है कि मेले में ट्रांसजेंडर सखी मंडल, सेंट्रल जेल वडोदरा का स्टॉल, महिला संरक्षण गृह का स्टॉल और कई नवाचार आधारित स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र बने. लोग इन स्टॉल्स में इंटरेस्टेड दिखाई दिए. बड़ी संख्या में लोगों ने खरीददारी की.  

महिला उद्यमियों का बढ़ाया उत्साह 

मुख्य दंडाधिकारी शुक्ला ने मेले में विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण किया. उन्होंने कई समान खरीदे, उन्होंने महिला उद्यमियों का उत्साह बढ़ाया. खास मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाओं की आर्थिक सशक्तता ही परिवार और समाज के साथ-साथ देश की प्रगति की मजबूत नींव है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. महिलाओं को आगे बढ़ने के नए अवसर दिए जा रहे हैं. सशक्त महिला मेला नारी शक्ति को पहचान और आत्मविश्वास को बढ़ाने का महत्वपूर्ण पहल है. शुक्ला ने महिलाओं की रचनात्मकता, उद्यमशील भावना और कुशलता की सराहना की.

CM Bhupendra Patel Gujarat govt.
Advertisment